रायपुर: छत्तीसगढ़ आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा ने बुधवार को दुर्ग जिले के खमरिया पाटन के मदर्स प्राइड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सीबीएसई योग चैंपियनशिप 2022 ईस्ट जोन का शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ. राजीव चौधरी डीन डीएसडब्ल्यू आरएसयू, प्राचार्या डॉ. उमा तिवारी, कोच, ऑब्जर्वर रेफरी सहित विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।