Saturday, July 5, 2025

सड़क हादसे में युवक की मौत… बाइक सवार 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल, हाईवा ने बाइक को मारी थी जोरदार टक्कर

जांजगीर-चांपा: जिले में NH- 49 पर एक तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना जिला जेल खोखरा के पीछे नेशनल हाईवे पर हुई।

जानकारी के अनुसार, पीतांबर केवट, संदीप श्रीवास और सुनील यादव एक बाइक पर सवार होकर अपने गांव कर्रा जिला बिलासपुर से लकवा की दवा लेने के लिए सक्ती जिले के मालखरौदा जा रहे थे। जांजगीर जिला जेल खोखरा NH- 49 के पास तीनों पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही हाईवा ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार तीनों युवक उछलकर सड़क किनारे जा गिरे।

हादसे में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त।

हादसे में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त।

हादसे में पीतांबर केवट (25 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं संदीप श्रीवास और सुनील यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां संदीप श्रीवास की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।

मृत युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है।

मृत युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है।

मृत युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। वहीं हाईवा भी बाइक को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा पलटा था, जिसे जब्त कर लिया गया है। आरोपी ड्राइवर मौके से फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।


                              Hot this week

                              रायपुर : मुख्यमंत्री ने देवशयनी एकादशी की दी बधाई

                              रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को...

                              रायपुर : अच्छी उपज की कामना के साथ कृषि कार्य में जुटे किसान

                              खेती-किसानी के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज मिलने पर...

                              KORBA : कलेक्टर एवं एसपी ने ली कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक

                              सभी अधिकारियों को सजगता और सतर्कता से कार्य करने...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img