Friday, July 18, 2025

यूलिया स्विरीडेंको यूक्रेन की नई प्रधानमंत्री बन सकती हैं, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने खुद सिफारिश की, मौजूदा PM को रक्षा मंत्री बनाया जाएगा

कीव: यूलिया स्विरीडेंको यूक्रेन की नई प्रधानमंत्री बन सकती हैं। खुद राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने उनकी सिफारिश की है। यूलिया, जेलेंस्की की करीबी मानी जाती हैं। वह 2020 से PM पद पर काबिज डेनिस श्मिहाल की जगह लेंगी।

जेलेंस्की ने सोमवार को एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि वे सरकार में जरूरी बदलाव चाहते हैं। हालांकि यूलिया का PM बनाना संसद की मंजूरी पर निर्भर करता है।

जेलेंस्की की पार्टी ‘सर्वेंट ऑफ द पीपल’ 2019 से 254 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत में है। ऐसे में माना जा रहा है कि वे देश की अगली PM बनेंगी। रिपोर्ट के मुताबिक यूलिया के प्रधानमंत्री बनाए जाने को लेकर आज संसद में चर्चा हो सकती है।

विरोधियों पार्टियों ने जेलेंस्की पर सत्ता के दुरुपयोग के आरोप लगाए

यूलिया को नए पीएम बनाए जाने की कोशिश को लेकर विपक्षी पार्टियां नाराज हैं। उनका कहना है कि उप-प्रधानमंत्री को ही प्रधानमंत्री बनाना कोई बड़ा बदलाव नहीं है, बल्कि बस चेहरों की अदला-बदली है।

कुछ विरोधियों का यह भी आरोप है कि जेलेंस्की ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि वह अपनी सत्ता और मजबूत कर सकें। उन्होंने जेलेंस्की पर अपने अधिकारों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।

प्रधानमंत्री को रक्षा मंत्री बनाया जा सकता है

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपने सोमवार शाम के संबोधन में यह भी घोषणा की कि वे मौजूदा प्रधानमंत्री डेनिस श्मिहाल को रक्षा मंत्री बनाना चाहते हैं। जेलेंस्की ने कहा कि श्मिहाल का अनुभव इस पद के लिए बेहद अहम और कीमती होगा।

उन्होंने बताया कि इस समय देश के सबसे अधिक संसाधन और जिम्मेदारियां रक्षा मंत्रालय से जुड़ी हैं, इसलिए इस क्षेत्र में कुशल नेतृत्व की जरूरत है। अगर संसद इस बदलाव को मंजूरी देती है, तो श्मिहाल वर्तमान रक्षा मंत्री रुस्तम उमेरोव की जगह लेंगे।

जेलेंस्की ने बताया कि उमेरोव को अमेरिका में यूक्रेन का राजदूत बनाने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अमेरिका के साथ संबंधों में और तेज़ी और यूक्रेन के रक्षा क्षेत्र के प्रबंधन में नए कदमों की जरूरत है।

डेनिस श्मिहाल यूक्रेन में सबसे ज्यादा समय तक रहने वाले PM हैं।

डेनिस श्मिहाल यूक्रेन में सबसे ज्यादा समय तक रहने वाले PM हैं।

यूक्रेन-अमेरिका के बीच रेयर अर्थ मटेरियल को लेकर डील हुई थी।

यूक्रेन और अमेरिका के बीच फरवरी में 50% रेयर अर्थ मटेरियल (दुर्लभ खनिज) को लेकर डील हुई थी। इनमें ग्रेफाइट, यूरेनियम, टाइटेनियम, लिथियम समेत कई बेशकीमती और दुर्लभ खनिज शामिल थी।

इनका इस्तेमाल टेस्ला की कारों से स्पेसएक्स के रॉकेट तक, होवित्जर तोप से मोबाइल की चिप तक में होता है। ट्रम्प यूक्रेन सरकार पर अमेरिका को दुर्लभ खनिज देने को लेकर दबाव बना रहे थे।

उनका कहना था कि यदि यूक्रेन को अमेरिकी मदद चाहिए तो उसे 500 बिलियन डॉलर के दुर्लभ खनिज अमेरिका को देने होंगे।

उन्होंने जेलेंस्की को धमकी दी थी कि यदि उन्होंने ऐसा नहीं किया तो अमेरिका यूक्रेन को और मदद देना बंद कर देगा। जेलेंस्की रुस की तरफ से बढ़ते हमलों और सीजफायर में अमेरिका की मदद को लेकर डील के लिए राजी हो गए थे।

जेलेंस्की सितंबर, 2024 में अमेरिका दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प से यूक्रेन जंग पर बात की थी।

जेलेंस्की सितंबर, 2024 में अमेरिका दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प से यूक्रेन जंग पर बात की थी।

रूस के खिलाफ यूक्रेन के समर्थन में आए ट्रम्प

ट्रम्प के करीबी रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम का कहना है कि युद्ध अब निर्णायक मोड़ पर है। ट्रम्प यूक्रेन को रूस के खिलाफ सैन्य समर्थन देने के पक्ष में आ गए हैं। ग्राहम के मुताबिक, आने वाले दिनों में यूक्रेन को रिकॉर्ड स्तर पर हथियारों की आपूर्ति शुरू होगी।

उन्होंने कहा, “पुतिन की सबसे बड़ी भूल यह थी कि उसने ट्रम्प को हल्के में लिया। अब देखिएगा, कुछ ही हफ्तों में पुतिन पर भारी दबाव बनाया जाएगा।”

तीन साल से रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष जारी

रूस और यूक्रेन के बीच फरवरी 2022 से जंग जारी है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 24 फरवरी 2022 को यूक्रेन पर मिलिट्री ऑपरेशन का ऐलान किया था। तब से दोनों देश एक-दूसरे पर हमले कर रहे हैं।

यूक्रेन ने 8 जुलाई को दावा किया था कि रूस ने उस पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया था। हमले में रूस ने यूक्रेन के कई शहरों में 728 ड्रोन और 13 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गई थीं।

इससे पहले यूक्रेन में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार निगरानी मिशन (HRMMU) ने बताया कि इस साल जून में यूक्रेन में पिछले तीन सालों में सबसे ज्यादा 232 लोग मारे गए और 1,343 घायल हुए।

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, जून 2025 में रूस ने यूक्रेन के खिलाफ जून, 2024 की तुलना में दस गुना ज्यादा मिसाइलें और गोला-बारूद से हमले किए।

वहीं, 12 जुलाई को रूस ने यूक्रेन पर 597 ड्रोन और 26 मिसाइलें से हमला किया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए थे। यह इस महीने का चौथा बड़ा हमला था।


                              Hot this week

                              रायपुर : बालिकाओं को आत्मरक्षा और सिलाई का प्रशिक्षण

                              ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ बना महिला सशक्तिकरण की मिसालरायपुर: किशोरी...

                              रायपुर : चिरायु योजना ने लौटाई मासूमों की मुस्कान

                              गंभीर बीमारियों से पीड़ित बच्चों को मिल रहा नया...

                              रायपुर : प्रदेश में अब तक 419.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 419.2...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img