Sunday, October 1, 2023


Homeछत्तीसगढ़कोरबाकटघोरा- अंबिकापुर मार्ग पर हुआ सड़क हादसा; खड़े हाईवा से भिड़ी बाइक,...

कटघोरा- अंबिकापुर मार्ग पर हुआ सड़क हादसा; खड़े हाईवा से भिड़ी बाइक, दो लोगों की मौत….

कटघोरा-अंबिकापुर एनएच पर गुरुवार की देर शाम सड़क पर खड़े एक हाईवा से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई थी। मृतकों की शिनाख्त की कोशिश जारी है। यह हादसा कटघोरा थाना अंतर्गत कटघोरा-अंबिकापुर एनएच के बीच तानाखार बांगो के सड़कपारा के पास हुई। एनएच पर खड़े हाइवा क्रमांक सीजी-12 एस-5772 से एक बाइक क्रमांक सीजी-12 एडी 5648 की टक्कर हो गई। तेज रफ़्तार से टक्कर होने के कारण बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इधर नेशनल हाइवे पर हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मृतकों की शिनाख्त की कार्रवाई की जा रही है।

हाईवे पर खड़े ट्रक से भिड़ी पिकअप, एक की मौत
गुरुवार की देर शाम हुए हादसे में जहां दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं इससे पहले रात करीब 3 बजे हुए एनएच पर ही बांगो थाना क्षेत्र में हुए एक अन्य हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। बिलासपुर से पिकअप वाहन क्रमांक सीजी- 10 एडब्ल्यू 4257 में चालक राजेंद्र मसीह फर्नीचर लोड कर अंबिकापुर के लिए रवाना हुआ था। उसके साथ में मुकेश त्रिपाठी नामक युवक भी सवार था। रात करीब 3 बजे मड़ई के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से पिकअप की टक्कर हो गई। इस घटना में वाहन पर सवार मुकेश त्रिपाठी की मौत हो गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Related News

Most Popular