कोरबा जिला सर्प लोग बन गया हैं इसमें कोई दो मत नहीं जिस तरह लगातार जिले भर में सांप निकाल रहे उससे तो यही लगता हैं, जहा एक तरफ एक छोटे से सांप को देख के भाग खड़े होते हैं वहीं दूसरी ओर रेस्क्यू करने वाले बड़ी आसानी से सांप को अपने काबू में कर लेते हैं, अगर आप के सामने 6 फीट से अधिक बड़ा कोबरा फन फैलाए बैठा हो तो आप की हालात क्या होगी ये सोच के रोंगटे खड़े हो जाते हैं ऐसा ही कुछ पहला मामला हैं जंगल से सटे जगरहा बस्ती का, जहा एक घर में एक विशाल काय कोबरा फन फैलाए बैठा हुआ था, दीपावली को कुछ ही दिन बचा हैं जिसकी तैयारी में हर कोई लगा हुआ हैं उसी कड़ी में उस घर के लोग सफाई करने के लिए कुछ लोगों को लगाए हुए थे, स्टोर रूम में सफाई चालू ही हुआ था कि जोर से आवाज आई जैसे कोई सांप गुस्से से फन मारा हो डरे सेहमे लोग उस रूम से भाग खड़े हुए जिसके बाद उन्होंने घर मालिक को जानकारी दी, किसी साप के होने की आशंका से घर मालिक ने बिना देरी किए स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी को इसकी जानकारी दी जिसके बाद जितेंद्र बिना देरी किए उनके घर पहुंचे जिस जगह आवाज आई थी उस रूम में जाने के बाद एक विशाल काय नाग सांप बैठा हुआ था जिसको सुरक्षित काबू में कर साप को बाहर निकाला जिसको देख घर वालो के रोंगटे खड़े हो गए, जितेंद्र सारथी ने बताया सांप काफ़ी दिन से बैठा हुआ था और उसे ठीक से दिखाई नहीं दे रहा था आम तैर पर ऐसा इसलिए होता हैं निकलने वाली होती हैं, केचुली होने के कारण वह देख पाने में समर्थ होते हैं इस अवस्था में वो शिकार भी नहीं करते बल्कि एक जगह बैठ जाते हैं केचुली निकलने तक, केचुली निकलने से साँपो के त्वचा में होने वाली संक्रमण से आराम मिलता है साथ ही सांप की शरीर और चमक दार हो जाती हैं। यह कोबरा अभी तक का सब से बड़ा और गुस्सैल स्वभाव का कोबरा (नाग) सांप था जो दो से ढाई फीट जमीन से ऊपर उठ जा रहा था।
वाही दूसरी घटना कलेक्टर जिला परिसर में उस समय लोग डर गए जब सभी अपने काम खतम कर के घर जाने वाले थे, लोग निकले ही थे के कलेक्टर परिसर के पीछे में एक विशाल अजगर रोड पर करते दिखा जिसके बाद जितेंद्र सारथी की इसकी जानकारी दी गई जिसके बाद जितेंद्र सारथी बिना देरी किए परिसर में पहुंचे जहा अजगर नाली में जाकर बैठ गया था, अंधेला होने की वजह से रेस्क्यू करने में थोड़ी दिक्कत हो रही थी जैसे तैसे लाईट की विवस्था की गई जिसके बाद जितेंद्र ने बडी आसानी से उस अजगर को भी अपने काबू में कर लिया तब जाकर राहत की सांस ली, सभी ने जितेंद्र सारथी के कार्य की प्रसंशा की साथ ही आगे भी इस जान सेवा के कार्य को करते रहने की बात कही, जिस तरह जितेंद्र सारथी जिले के अलग अलग जगह दौड़ दौड़ के लोगों की मदद कर रहें और सांपो की जान बचा रहे , तारीफ के काबिल हैं आगे भी जितेंद्र सारथी वन्य प्राणियों की रक्षा के लिए अपनी टीम और मजबूत कर रहें साथ ही लोगो से अपील की है कि जीवों के न मारे 8817534455 पर जानकारी दे।
