कोरबा : त्योहारी सीजन के मद्देनजर शुद्ध के लिए युद्ध शुरू हो गया है।दीपावली त्यौहार को देखते हुए खाद्य विभाग की टीम ने कोरबा मेन रोड की मिठाई दुकानों में छापामार कार्रवाई की गई।

दीपावली त्यौहार को देखते हुए को मेन रोड स्थित कृष्णा डेयरी,अलंकार डेयरी, भारती ट्रेडर्स ,प्रीतम जनरल स्टोर मां कृपा ट्रेडर्स सहित कई दुकानों की जांच की गई जिसमें कृष्णा स्वीट्स से पेड़ा का नमूना जांच के लिए लिया गया। जांच के दौरान कोविड 19 के नियमो का पालन करने हेतु निर्देश दिया गया ,एवं अन्य कमी होने पर सुधार सूचना दिया जा रहा है।
