Saturday, July 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: जिले में सोमवार को मिले 171 नए कोरोना संक्रमित; संक्रमितों को...

कोरबा: जिले में सोमवार को मिले 171 नए कोरोना संक्रमित; संक्रमितों को होम आइसोलेशन एवं कोविड अस्पताल में भर्ती करने की हो रही तैयारी…


कोरबा । कोरबा जिले में सोमवार को कोरोना के 171 नए संक्रमित मिले हैं। ग्राम चिकनीपाली, सरगबुंदिया, सलिहाभाठा, ग्राम मौहार करतला, कटईनार बांकी, बलगी बस्ती, ऊर्जा नगर, प्रगति नगर दीपका, गरूण नगर, दीपका कालोनी, झाबर, कटघोरा वार्ड-3 व वार्ड-5, लाटा जमनीपाली, ढेलवाडीह, धंवईपुर, सिंचाई कालोनी दर्री, एनटीपीसी, एसईसीएल दीपका हाउस, ग्राम रलिया, भिलाई बाजार, सीआईएसएफ लाइन गेवरा-दीपका, सक्ती नगर दीपका, सीनियर गेस्ट हाउस दीपका, भठोरा भिलाई बाजार, ग्राम देवरी बांकीमोंगरा, गेवरा ऊर्जानगर, कैलाशविहार कालोनी, एनटीपीसी टाउनशिप, आईटीआई रामपुर, बालको कालोनी, हाउसिंग बोर्ड सेमीपाली, पुरानी बस्ती कोरबा, दुरपा रोड कोरबा, इंदिरा नगर दुरपा, रानी रोड इतवारी बाजार, सिंधी गुरुद्वारा रानी रोड, खरमोरा, ढेंगुरनाला, शिवाजी नगर, सीएसईबी कालोनी कोरबा पूर्व, एमपी नगर, परसाभाठा, सरईपाली, बुधवारी बाजार, नगर निगम कालोनी, ढोढ़ीपारा वार्ड-15, रामनगर मुड़ापार, नेहरू नगर कोरबा, आरपी नगर, कांशीनगर, सिंचाई कालोनी रामपुर, रुमगरा बालको, अमरैयापारा, ग्राम बुंदेली, आरामशीन, दोंदरो बालको, ग्राम कुदमुरा, आरएसएस नगर, कोसाबाड़ी, पंपहाउस, चीफ हाउस एसबीएस कालोनी, एमकेपी कालोनी, रजगामार, हरदीबाजार, गांधीनगर सिरकी, नोनबिर्रा रतिजा, हरदीबाजार पाली, ग्राम धांवा, छिंदपानी, पाली, मुनगाडीह, चाकाबुड़ा, बांधाखार, पाली वार्ड-5, वार्ड-1, पोड़ीउपरोड़ा, ग्राम पोड़ी से ये संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों को होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती करने की तैयारी जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular