Wednesday, March 22, 2023
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: पुलिस ने 45 दिन से लापता युवक के शव को किया...

कोरबा: पुलिस ने 45 दिन से लापता युवक के शव को किया बरामद; जंगली सूअर के लिये बिछाये गए करंट के जाल में फंस कर हुई थी मौत.. घबराये आरोपियों ने दफ़ना दिया था शव को… अब जाके हुआ खुलासा…

कोरबा । पिछले 45 दिन से लापता करतला थाना अतर्गत ग्राम पंचायत बेहरचुवा निवासी आनंद राम का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है । लापता होने की वजह से हत्या की आशंका परिजनों ने व्यक्त की थी, लेकिन मामला कुछ और ही निकला। बताया जा रहा है कि आनद राम अपने दोस्त के साथ बेहरचुवा से रात में लौट रहा था । खुटाकूडा से वापस जंगल में झाड़ियों के बीच टोर्च की रोशनी देख कर टार्च घबरा कर इधर-उधर भागे । आनंद राम खेत की तरप भागने लगा इस बीच सूअरलोट के कुछ लोग जंगली सूअर पकड़ने के लिये करंट का जाल बिछा रखा था । जिसमे आनंद राम बेहरचुवा निवासी जा फंसा और उसकी मौके पर मौत हो गई । गिरफ्तारी के डर से जंगली सूअर के प्रेमी सुवरलोट निवासी डर से रात में ही आनद राम के मृत शरीर को पहाड़ के ऊपर जा कर दफना दिए और इधर बिछाए करंट के जाल को निकाल कर सबूत मिटा दिए। लेकिन ऊपर वाला पास देर है अंधेर नही यह कहावत सच हुई आखिर कार करतला पुलिस व रायपुर के क्राइम ब्रांच की टीम की मेहनत रंग लाई व सफलता हासिल कर ही लिए। आरोपियों ने लगभग 15 लोगो का नाम लिया है आगे कुछ और भी लोगो नाम आने की सभावना है । सच्चाई छुपाने के लिए आरोपितों ने मृतक का मोबाईल तोड़ कर बोरवेल में डाल दिया। फारेस्ट अधिकारी, तहसीलदार की मौजूदगी में आनद राम के शव को कब्र से बाहर निकाल लिया गया है। पोस्मार्टम की प्रक्रिया के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

RO NO. Samvad 12338/11
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Related News

Most Popular