राजनांदगांव। डोंगरगढ़ में इस वर्ष चैत्र नवरात्रि मेले का आयोजन नहीं होगा, यहीं नहीं मां बम्लेश्वरी के दर्शन आम जनता के लिए बंद रहेगा. कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी टोपेश्वर वर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.
जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए अनुविभागीय दण्डाधिकारी डोंगरगढ़ अविनाश भोई ने स्टेशन प्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे डोंगरगढ़ को चैत्र नवरात्रि 2021 के लिए अतिरिक्त कोच, अतिरिक्त स्टापेज या अतिरिक्त ट्रेन डोंगरगढ़ के लिए संचालित नहीं करने के लिए पत्र लिखा है. उल्लेखनीय है कि डोंगरगढ़ में 500 से अधिक कोरोना के पाजिटिव केस हैं.