Sunday, September 24, 2023


Homeकांकेरछत्तीसगढ़: पति ने गर्भवती पत्नी को निर्वस्त्र कर गौशाला में बांधा, प्रसव...

छत्तीसगढ़: पति ने गर्भवती पत्नी को निर्वस्त्र कर गौशाला में बांधा, प्रसव के डेढ़ माह बाद हुआ खुलासा, अभी तक पति के खिलाफ कोई कार्रवाई नही…

कांकेर। जिले के धुर नक्सल प्रभावित सिकसोड क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने मानसिक रूप से बीमार अपनी गर्भवती पत्नी को गाय कोठे में निर्वस्त्र कर बेड़ियों से बांधकर रखा था। महिला ने इसी हालात में एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के जन्म के डेढ़ माह बाद पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने महिला एवं बाल विकास की टीम को इस बारे में सूचना दी। टीम ने गांव पहुंचकर महिला और उसके बच्चे को छुड़वाया। महिला को इलाज के लिए बिलासपुर भेजा गया है। बच्चे की देखभाल अभी महिला एवं बाल विकास की टीम ही कर रही है। पूरा मामला सिकसोड थानाक्षेत्र के सरगीकोट गांव का है, जहां मानसिक रूप से बीमार एक महिला को उसके पति ने पहले तो मायके छोड़ दिया। जब महिला के मायके वालों को महिला के गर्भवती होने की बात पता चली तो, महिला को उसके पति के पास लेकर पहुंचे थे। इस दौरान पहले तो उक्त व्यक्ति ने महिला को रखने से इनकार कर दिया, लेकिन बाद में दबाव बनाने पर वह महिला को रखने को तैयार हो गया, लेकिन मायके वालों के जाते ही महिला को गाय कोठे में निर्वस्त्र करके बेड़ियों से जकड़ दिया। महिला ने इसी हालात में बच्चे को जन्म दिया है। महिला और उसके बच्चे को फिलहाल छुड़वा लिया गया है। महिला का इलाज भी बिलासपुर में जारी है। बच्चे की हालत भी स्थिर बताई जा रही है। पूरे मामले में अब तक महिला के साथ बर्बरता करने वाले उसके पति के खिलाफ किसी तरह की कार्यवाही नही की गई है। महिला एवं बाल विकास अधिकारी सीएस मिश्रा का कहना है कि महिला का पति उसका झाड़फूंक से इलाज करवा रहा था और उसे बांधकर रखा था जो कि साफ तौर पर प्रताड़ना है, पुलिस के द्वारा इस पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Related News

Most Popular