Thursday, September 28, 2023


Homeछत्तीसगढ़दंतेवाड़ा में पहाड़ी पर छिपाकर रखे आईईडी टिफिन बम सहित अन्य सामान...

दंतेवाड़ा में पहाड़ी पर छिपाकर रखे आईईडी टिफिन बम सहित अन्य सामान बरामद; ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फोर्स….

कुआकोंडा क्षेत्र के डुवालीकरका की पहाड़ियों पर देर रात पहुंचे डीआरजी के जवान

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में जवानों ने शुक्रवार देर रात पहाड़ी पर छिपाकर रखा आईईडी विस्फोटक सहित अन्य सामान बरामद किया है। इन सामानों को नक्सलियों ने छिपाकर रखा था। हालांकि मौके पर कोई नक्सली नहीं मिला। आशंका है कि वारदात को अंजाम देने के लिए सामान जुटाया गया था। मामला कुआकोंडा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, देर रात ग्रामीणों ने सूचना दी कि कुआकोंडा क्षेत्र के डुवालीकरका की पहाड़ियों में नक्सलियों ने हथियार छिपा रखा है। इस पर डीआरजी के जवानों को मौके पर रवाना किया गया। पहाड़ी पर सर्चिंग के दौरान दुलिकरका और धनिकरका के बीच रखा गया विस्फोटक बरामद और अन्य सामान बरामद हुआ।

यह विस्फोटक और सामान बरामद
बरामद सामान में 5 किलो आईईडी टिफिन बम- 2, पाइप बम-4, इलेक्ट्रिक वायर- 50 मीटर, बैटरी- 2, घुंघरू- 2, कैमरा और फ्लश लाइट-1, सीएनएम, कपड़ा- 2 जोड़ी, डफली- 1 और प्रेशर सीरिज बॉक्स-1 बरामद किया है। सभी सामान जब्त कर टीम कैंप लौट आई है। एसपी अभिषेक पल्लव ने मामले की पुष्टि की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Related News

Most Popular