Saturday, October 5, 2024




Homeदुर्गदर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत; एक गंभीर...

दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत; एक गंभीर घायल,जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती…

दुर्ग : बीती रात दर्दनाक सड़क हादसे के बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई है ।वहीं एक गंभीर है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना दुर्ग बालोद रोड़ के अंडा थाना क्षेत्र की है।जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर रात कुथरेल गांव की ये घटना है। बाइक सवार महेश कुमार अपने दोस्त यावेंद्र बंजारे के साथ ड्यूटी खत्म कर रात में अपने घर देवरी आ रहा था, उसी दौरान सामने से बालोद की ओर से आ रही एक बाइक जिसमे रामचंद्र निर्मलकर बैंक कर्मी अपने साथी अजय सोनी के साथ दुर्ग की ओर आ रहे थे, उसी दौरान कुथरेल के पास दोनों मोटरसाइकिल आपस में टक्करा गई।  हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही 3 की मौत हो गई। वहीं इस घटना में एक गंभीर हो गया जिसे जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया गया। अंडा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। मृतकों में मृतक के नाम महेश कुमार 24 देवरी कंचादुर, यागेन्द्र बंजारे 23 देवरी कंचादुर, अजय सोनी 48 ब्राम्हण पाराधमधा निवासी है। घायल रामचंद्र निर्मलकर 48कोडिया नंदिनी निवासी का इलाज जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular