नईदिल्ली 24 अक्टूबर 2020. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और विधानसभा में नेता विपक्ष देवेन्द्र फडणवीस कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. फडणवीस बिहार चुनाव के प्रभारी भी हैं और पिछले कई दिनों के दौरान कई बार मुंबई से बिहार आ-जा चुके हैं. उन्होंने खुद को आइसोलेशन में कर लिया है. फडणवीस ने ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी.
फडणवीस ने ट्वीट करते हुए कहा, लॉकडाउन के दौरान में मैंने हर दिन काम किया। लेकिन, अब भगवान चाहते हैं कि कुछ दिनों का ब्रेक लूं। मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं और आइसोलेशन में हूं। डॉक्टरों के निर्देश पर मैं सभी दवाएं और इलाज ले रहा हूं।
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही दिन बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल चरम पर है. बीते दिन पीएम मोदी और राहुल गांधी ने रैलियां कर अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की. महागठबंधन और एनडीए के नेताओं में जुबानी जंग जारी है.
