(बीसीसी न्यूज़24): मंगलवार को एक किसान अपने खेत देखने गया था। इसी दौरान करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। टीआई विवेक पांडेय के अनुसार पोड़ी का युवक आकाशदीप मनहर मंगलवार को अपने खेत को देखने गया था। वहीं पास में एक किसान अपने बोर के लिए करंट ले गया है। उसी बिजली का तार पास में ही बने गोठान की जाली में टच हाे गया था। आकाशदीप का खेत भी गोठान से लगा हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि घूमते हुए वह जाली को छू लिया होगा और करंट की चपेट में आ गया। चूंकि खेत में पानी भी भरा है, इसलिए उसे संभलने का मौका नहीं मिला और वह वहीं पर गिर गया। दोपहर तक जब वह अपने घर नहीं पहुंचा ताे घर वालों ने उसकी तलाश शुरू की। खेत में जाकर देखा तो वह वहीं पर पड़ा था उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस विवेचना कर रही है। पास ही एक गाय की भी चिपकने से मौत हो गई।
