रायपुर 27 सितंबर 2020(बीसीसी न्यूज़24): प्रदेश अब कोरोना पोजेटिव की कुल संख्या 104733 पहुंच गई है। आज प्रदेश में कुल 2272 मरीज मिले है, हालांकि कल की तुलना में आज बेहद कम मरीज मिले है। वही पिछले 24 घंटे 960 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य हुए हैं, जबकि 19 लोगों की मौत हुई है।
जिलेवार आंकड़ों को देखे तो आज राजधानी में 462 नये मरीज मिले हैं, वहीं रायगढ़ में 227, दुर्ग में 187, बलौदाबाजार में 112, बिलासपुर में 177, कोरबा में 103, जांजगीर में 117, राजनांदगांव में 80, बालोद में 68, बेमेतरा में 33, कबीरधाम में 51, धमतरी में 59, महासमुंद 47, गरियाबंद में 21, मुंगेली में 56, सरगुजा में 46, कोरिया में 28, सुरजपुर में 28, बलरामपुर में 25, जशपुर में26, बस्तर में 84, दंतेवाड़ा में 99 मरीज मिले हैं।
19 लोगों की मौत की बात करें तो दुर्ग में सर्वाधिक 5, रायपुर में 4, बिलासपुर में 2, महासमुंद, धमतरी, सूरजपुर, जांजगीर, सरगुजा, बस्तर, कांकेर और दंतेवाड़ा में 1-1लोगों की मौत हुई है।
