- दंतेवाड़ा और बीजापुर पुलिस का ज्वाइंट आपरेशन, तीन दिन पहले निकले थे जवान
- चार अलग-अलग जगह पर नक्सलियों से हुई मुठभेड़, अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं
छत्तीसगढ़(बीसीसी न्यूज़24): बीजापुर में सोमवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की सूचना आ रही है। अभी मुठभेड़ चल रही है। ज्यादा जानकारी जवानों के लौटने के बाद ही मिल सकेगी। हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
जानकारी के मुताबिक, तीन दिन पहले अलग-अलग टीमें सर्चिंग पर निकली थीं। ये दंतेवाड़ा और बीजापुर पुलिस का ज्वॉइंट ऑपरेशन है। मुठभेड़ के दौरान बताया जा रहा है कि चार अलग-अलग जगह फायरिंग और मुठभेड़ हुई है। इसमें जवान भारी पड़े और कई नक्सलियों को मार गिराया है।
