- कृषि बिल के विरोध में कांग्रेस करने जा रही है प्रदेशभर में प्रदर्शन, पद यात्रा जैसे कार्यक्रम
- नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और पार्टी के प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने लगाए आरोप
(बीसीसी न्यूज़24): रायपुर शहर से लॉकडाउन हटा दिया गया है। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाए हैं। नेता प्रतिपक्ष धरम लाल और भाजपा के प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि कांग्रेस अपने राजनीतिक कार्यक्रमों को पूरा करने के लिए लॉकडाउन हटवा रही है। धरमलाल ने कहा कि सरकार पहले से ही लॉकडाउन को लेकर अनिर्णय की स्थिति में रही है। मंत्री रविंद्र चौबे ने लॉकडाउन नहीं लगाने का बयान दिया फिर लॉकडाउन लागू कर दिया गया था।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस को कृषि बिल के विरोध का कार्यक्रम करना है इसलिए लॉकडाउन खत्म किया गया । जनता के हित की बजाए इन्हें पार्टी हित की चिंता ज्यादा है। पार्टी का कार्यक्रम ना रुके, इसलिए लॉकडाउन हटा दिया। पार्टी के प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार को पहले लॉकडाउन की समीक्षा करनी थी, मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ। कांग्रेस राजनीतिक हितों के लिए जनता की जान दांव पर लगा रही है, इससे बुरी स्थिति राज्य में नहीं हो सकती।
