धमतरी 29 सितम्बर 2020(बीसीसी न्यूज़24): एसपी बीपी राजभानु ने पुलिस विभाग एक सर्जरी की है, जिसमे कोतवाली टीआई भावेश गौतम को कोतवाली थाने से हटाया गया है। वहीं अब कोतवाली थाना के नए थाना प्रभारी नवनीत पाटिल को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं जिला विशेष शाखा प्रभारी के पद पर भावेश गौतम को, गगन वाजपेयी को नक्सल सेल प्रभारी , संतोष मिश्रा को बोराई थाना प्रभारी और मेचका प्रभारी नोहर सिंह मंडावी को बनाया गया है। रामनरेश सिंह सेंगर को कुरूद थाना प्रभारी बनाया गया है. धमतरी के अजाक थाना प्रभारी में प्रणाली वैद्य और उपनिरीक्षक शंकरलाल नवरतन को रक्षित केंद्र से थाना आजाक भेजा गया है. बताया जा रहा है कि ये सर्जरी पुलिसिंग और प्रशासनिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए किया गया है।

