जमीन और फसलें राइस मिल के प्रदूषण के कारण हो रहे खराब, 3 सालों से आवेदन दे रहे।
सूरजपुर। जिले के भैयाथान मार्ग में आज सैकड़ों ग्रामीणों ने चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीण राईस मिल से होने वाले प्रदूषण को लेकर आज सड़क पर उतरे। दरअसल पसला गांव में 3 साल पहले एक राइस मिल खोला गया है, जिसके बाद ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में आने जाने वाले ट्रकों और राइस मिल से निकलने वाले डस्ट के कारण गांव के लोग परेशान हैं। गांव के किसानों का कहना है कि जमीन और फसलें राइस मिल के प्रदूषण के कारण खराब हो रहे हैं। राइस मिल को हटवाने के लिए ग्रामीण पिछले 3 सालों से आवेदन दे रहे थे। बावजूद कोई कार्यवाही ना होने पर आज स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर ग्रामीणों ने 2 घंटे तक सूरजपुर भैयाथान मार्ग को अवरुद्ध कर दिया था, जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों के आने के बाद समझाइश का दौर शुरू हुआ। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने ग्रामीणों के नुकसान में फसलों का मुआवजा देने का आश्वासन दिया और राइस मिल हटाने के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद भी ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।
