- रायपुर में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के सामने भी अमित कर चुके हैं शिकायत
- कलेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप, कहा – मरवाही जनता बिकाऊ नहीं है
मरवाही में विधानसभा उप चुनाव में वोटरों को लुभाने का सिलसिला शुरू हो गया है। एक वीडियो सामने आया है, इसमें कुछ लोग महिलाओं को साड़ी बांटते दिख रहे हैं। इस घटना का वीडियो साझा करते हुए यहां से उम्मीदवार और जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अमित जोगी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा- मरवाही के आश्रित झिरियाटोला गांव में हजारों साड़ियां और शॉल घर-घर बांटे जा रहे हैं।
जोगी ने आगे कहा कि ऐसा मरवाही के लगभग सभी गांवों में हो रहा है। जब घोषणाएं काम नहीं आईं तो साड़ी और शॉल का सहारा लेने लगे हैं लेकिन मरवाही के लोग बिकाऊ नहीं हैं। इसकी शिकायत करने के बावजूद जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) डोमन सिंह आंख में पट्टी बांधकर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के रूप में लगातार अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। कुछ दिन पहले अमित जोगी ने एक ट्रक की तस्वीर साझा करते हुए 90 हजार साड़ी जाए जाने का दावा किया था।
