Monday, May 6, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाअंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन...

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन…

कोरबा/छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आठ मार्च 2021 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा एवं तालुका विधिक सेवा समितियों कटघोरा, करतला एवं पाली में घरेलु हिंसा के विरूद्ध महिलाओं के अधिकार की जानकारी दिये जाने के प्रयोजनार्थ विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला स्तर पर जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के सहयोग से विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन जिला न्यायालय परिसर कोरबा में किया गया।
श्री राकेश बिहारी घोरे, जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा ने अपने उद्बोधन में कहाॅं कि आज कि स्थिति में महिला पुरूषों के समान तथा कुछ क्षेत्रों में पुरूषों से भी अग्रणी स्थान में है, आप स्वयं के आचरण में परिवर्तन लायेगें, आज से यह संकल्प लेंगे कि आज से मेरे ज्ञात एवं अज्ञात सभी महिलाओं, एवं मातृ शक्ति का सम्मान करूंगा, तो निश्चित रूप से एैसे कार्यक्रमों की सार्थक्ता बची रहेगी।
श्रीमती किरण कौशल, कलेक्टर कोरबा के द्वारा कहा गया कि आज महिलाओं पुरूषों के बराबर है, इसका मुख्य कारण हमारे शिक्षा एवं आत्मनिर्भरता है, इससे भी कारण यह है कि महिलाओं को आज जो कानूनी अधिकार प्राप्त हुये है, महिलाओं के अधिकार को बचाने में अधिवक्तागण एवं न्यायाधीश गण की भूमिका अहम है। उक्त अवसर पर श्रीमती प्रियंका पाण्डेय, वनमण्डलाधिकारी कोरबा, श्री रामनारायण पठारे, अति. मुख्य न्यायिक मजि. कोरबा, श्री गितेश कुमार कौशिक, सीमा प्रताप चन्द्रा, श्रीमती शीलू केशरी, अंजली सिंह, जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य श्री गणेश कुलदीप, श्री बी.के.शुक्ला, श्री रविन्द्र पाराशर, श्रीमती रंजना दत्ता, उपाध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ कोरबा, सचिव श्री चन्द्रदीप शर्मा, श्रीमती मीनू जोशी, संतू प्रसाद साहू, अमरनाथ कौशिक, एवं अन्य वरिष्ठ अधिवक्तागण एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वाॅलीण्टियर्स उमा नेताम एवं वंदना चन्द्रोसा के द्वारा महिला बाल विकास विभाग के द्वारा संचालित राजीव गांधी आॅडियोटोरियम, टी.पी. नगर कोरबा में विधिक सेवा प्राधिकरण के स्टाॅल लगाया गया था। उनके द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओ को विधिक जानकारी दी गई। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के निर्देशन में महिला पैरालीगल वाॅलीण्टियर्स के द्वारा विविध कार्यक्रम के अंतर्गत तहसील विधिक सेवा समिति कटघोरा के सामुदायिक सांस्कृतिक भवन, नगर पालिक परिषद् कटघोरा में पैरालीगल वाॅलेण्टियर्स श्रीमती विजय लक्ष्मी सोनी, श्रीमती आरती मंगेश्कर एवं अन्य महिला पैरालीगल के सहयोग से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। तहसील विधिक सेवा समिति करतला एवं पाली के सामुदायिक भवन में महिलाओं के स्व सहायता समूह को एकत्रित कर उन्हें महिलाओं के अधिकारों की जानकारी दी गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा शिविर में आये हुये महिलाओं को महिलाओं के कानूनी अधिकार, घरेलु हिंसा से महिलाओं के संरक्षण संबंधी पाम्पलेट का वितरण किया गया।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular