Wednesday, May 1, 2024
Homeछत्तीसगढ़रायपुरछत्तीसगढ़: दो लोगों की हत्या, पुराने बदमाश को झगड़े के बाद मारा...

छत्तीसगढ़: दो लोगों की हत्या, पुराने बदमाश को झगड़े के बाद मारा चाकू, पेंटर का उसके दोस्त ने कुचला सिर; दोनों के शव सुबह तालाब किनारे मिले…

रायपुर के खमतराई इलाके में दो हत्या हो गईं। दोनों शव सोमवार सुबह दसरी मोहल्ले में मिले हैं। पहली लाश नहर पारा इलाके में जबकि दूसरी लाश नीम डबरी तालाब के पास मिली। एक मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पहली घटना नहरपारा इलाके की है। रविवार रात यहां रहने वाले कोमल साहू नाम के युवक का कुछ लड़कों के साथ झगड़ा हुआ। लड़कों ने चाकू से कोमल पर ताबड़तोड़ वार किए जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सुबह कोमल की लाश बरामद की गई।

दूसरी घटना नीम डबरी तालाब के पास हुई है। सुबह यहां टहल रहे लोगों की नजर जयप्रकाश देहरे की लाश पर पड़ी। जयप्रकाश का रविवार रात इसके दोस्त गोलू ध्रुव के साथ झगड़ा हुआ था। गोलू ने पत्थर से सिर कुचल कर जयप्रकाश की जान ले ली। इसे पुलिस ने पकड़ लिया है। कोमल के कातिलों का अब तक पता नहीं चल पाया है।

कोमल का शव।

कोमल का शव।

पुराना बदमाश था कोमल, दुश्मनों ने ले लिया बदला
खमतराई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कोमल साहू सब्जी बेचता था। मगर वह इलाके में कई अपराधी घटनाओं में शामिल रह चुका है। कोमल के खिलाफ थाने में चोरी, चाकूबाजी और मारपीट के कई मामले दर्ज हैं। अपनी अपराधिक हरकतों की वजह से कोमल के दुश्मन भी कई थे। रविवार देर इसे अकेला पाकर खमतराई के दूसरे बदमाशों ने चाकू से इस पर हमला कर दिया।

खबर है कि कोमल की हत्या करने में कुछ नाबालिग भी शामिल हैं। माना जा रहा है कि कोमल से रंजिश रखने वाले दूसरे गुट ने इस कांड को अंजाम दिया होगा। जांच में यह बात सामने आई है कि कोमल को घेर कर उस पर चाकू से कई वार किए गए। हमला इतना खतरनाक था कि कोमल की गर्दन में बड़ा सुराख हो गया है। सिर और हाथ-पैर में कई जगह चाकू के निशान हैं। लाश के आसपास खून बिखरा हुआ मिला है।

दोस्त ने ही ले ली जान
दूसरे मामले में जयप्रकाश देहरे का एक दोस्त गोलू ध्रुव हत्यारा निकला। पेशे से पेंटर जयप्रकाश और गोलू रविवार की रात नीम डबरी तालाब के पास बैठे थे। आपस में बातचीत के दौरान इनके बीच विवाद हो गया। गुस्से में आकर गोलू ने पास पड़े पत्थर को उठाया और जयप्रकाश के सिर पर दे मारा। उसने कई बार जयप्रकाश का सिर पर पत्थर पटका। जब घटना हुई उस वक्त वहां कोई नहीं था।

घायल जयप्रकाश को लहुलुहान देखकर तब गोलू भाग गया था। लगातार खून बहने से मौके पर ही जयप्रकाश की मौत हो गई। सुबह लोगों की नजर जयप्रकाश के शव पर पड़ी तो जानकारी पुलिस को दी गई। वारदात की जानकारी के बाद जयप्रकाश के घरवाले भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बताया कि जयप्रकाश देर शाम गोलू के साथ निकला था। इसके बाद पुलिस ने गोलू को पकड़ा। पूछताछ में गोलू ने बताया कि उसी ने जयप्रकाश की हत्या की है। हत्या की वजह के संबंध में फिलहाल गोलू से पूछताछ की जा रही है।

इशाक को दोस्तों ने अस्पताल पहुंचाया।

इशाक को दोस्तों ने अस्पताल पहुंचाया।

फुंडहर में भी हो जाता मर्डर
रविवार रात फुंडहर इलाके में भी युवकों के दो गुट आपस में भिड़ गए थे। इस मामले में अंकित माखीजा नाम के युवक ने तेलीबांधा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। अंकित ने बताया कि रात करीब 10 बजे मोंगली रेस्टोरेंट फुंडहर में अपनी कार में मैं और मेरे दोस्त चंद्रभुषण बंजारे, इमरान खान, इशाक अली बैठे थे। हम चाय पी रहे थे। इशाक अली कार से उतर रहा था उसी समय उसकी टी शर्ट फट गई।

पास में खडे कुछ लड़कों ने इस पर कमेंट करना शुरू कर दिया। इशाक ने टोका तो वो जान से मारने की धमकी देकर गालियां देने लगे। इशाक को पीटने लगे, इनमें से एक लड़के ने चाकू निकाला और इशाक की पीठ में घुसा दिया। तीन से चार बार बदमाश ने इशाक को चाकू मारा। हम सभी साथियों ने बीच-बचाव किया तो बदमाश भाग गए और हम इशाक को अस्पताल लेकर गए। जहां उसका इलाज जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular