Tuesday, May 7, 2024
Homeछत्तीसगढ़रायपुरछत्तीसगढ़: मुफ्त का पेट्रोल डालने से मना किया तो सुपरवाइजर को पीटा;...

छत्तीसगढ़: मुफ्त का पेट्रोल डालने से मना किया तो सुपरवाइजर को पीटा; आरोपियों को पकड़कर थाने ले गए तो पुलिस ने छोड़ा, अब सब फरार….

रायपुर शहर के एक पेट्रोल पंप के अंदर आधी रात को 4 बदमाश घुस आए और सुपरवाइजर पर जानलेवा हमला कर दिया। एक युवक ने पेट्रोल पंप के दफ्तर के अंदर पानी पीने के लिए रखे जग को उठाया और सुपरवाइजर के सिर पर दे मारा। इस दौरान पूरी घटना पेट्रोल पंप में लगे CCTV कैमरे में कैद दो गई। बदमाशों कि इस गुंडागर्दी का वीडियो अब सामने आया है। घटना 10 अगस्त की रात की है।

खमतराई स्थित रिलाइंस के पेट्रोल पंप के सुपरवाइजर मनीष झा ने बताया कि 10 अगस्त की रात इलाके के पुराने बदमाश करण चतुर्वेदी, सिद्धू, राकेश साहू और भारत पंप में आ गए। जबरदस्ती दफ्तर में घुसकर उन्होंने गाली गलौज शुरू कर दी। इसके बाद स्टील के जग से हमला कर दिया। एक ने मनीष के बाल खींचे तो दूसरा युवक उसे पीटता रहा। बदमाशों ने वहीं मनीष की हत्या करने की धमकी भी दी।

140 रुपए की वजह से जानलेवा हमला
मनीष ने बताया कि करण चतुर्वेदी, सिद्धू्, राकेश साहू और भरत करीब देढ़ महीने पहले इनके पेट्रोल पंप पर आए थे। 140 रुपए का पेट्रोल लिया और बिना रुपए दिए ही भागने लगे। तब इनमें से एक युवक को मनीष और पेट्रोल पंप पर काम करने वाली कर्मचारियों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था। तब कार्रवाई के डर से रुपए देकर माफी मांगते हुए युवक पेट्रोल पंप से लौट गए। अब इसी का बदला लेने के लिए साथियों के साथ पहुंचे थे।

हमलावर चेहरा छुपाने की कोशिश में।

हमलावर चेहरा छुपाने की कोशिश में।

हमलावर को पुलिस ने थाने से छोड़ा
खमतराई थाना पुलिस को सौंपे गए आरोपियों को इंस्पेक्टर के ना होने का हवाला देकर पुलिसकर्मियों ने उसी वक्त थाने से छोड़ दिया। इस मामले में FIR भी 11 अगस्त को दर्ज की गई। अब इस मामले के सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस इन्हें जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। आरोपियों के खिलाफ मामूली धाराओं के तहत किस दर्ज कर दिया गया है। कर्मचारियों को डर है कि पुलिस के इस ढीले रवैये से आने वाले दिनों में अपराधियों के हौसले बढ़ेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular