Thursday, May 2, 2024
Homeकोरोनाछत्तीसगढ़ में कोरोना से हाहाकार, इस जिले में आंशिक लॉकडाउन, इन दो...

छत्तीसगढ़ में कोरोना से हाहाकार, इस जिले में आंशिक लॉकडाउन, इन दो जिले में 13 से पूर्ण तालाबंदी!…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से हाहाकार मच गया है. बुजुर्गों से लेकर बच्चे भी संक्रमित हो रहे है. अस्पतालों में बेड नहीं है. इलाज के अभाव में मरीजों की मौत हो जा रही है. कोरोना की इस भयावह को देखते हुए जिलों के कलेक्टर ने सरगुजा और सूरजपुर में लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है. दोनों जिले में 13 अप्रैल शाम 6 बजे से 23 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक के लिए लॉकडाउन लगाया जाएगा. आदेश कुछ ही पलों में जारी हो जाएगा.

इस दौरान सब्जी, किराना सहित अन्य जरूरी सामानों की दुकानें भी बंद रहेगी. हालांकि पेट्रोल पंप व मेडिकल इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी.

सरगुजा कलेक्टर संजीव झा ने लल्लूराम से बात करते हुए यह जानकारी दी कि इस बार लॉकडाउन काफी सख्त रहेंगी. अनावश्यक घूमने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी.

सुकमा आंशिक लॉकडाउन

सुकमा कलेक्टर ने विनित नंदनवार आंशिक लॉकडाउन लगा दिया है. शाम 6 से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लागू होगा. कलेक्टर ने शाम 6 बजे से सभी दुकान बंद करने के आदेश जारी किया है. होटल, रेस्टोरेंट, एवं ढाबा 8 बजे तक बंद हो जाएंगे. उसके बाद पार्सल की अनुमति दी गई है. सभी पार्क आगामी आदेश तक बंद किया गया है. इस दौरान आवश्यक सेवाएं यथावत रहेगी. इस कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है.

छत्तीसगढ़ में स्थिति गंभीर

छत्तीसगढ़ में शनिवार को कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 14 हजार 98 मरीजों की पहचान हुई है, जबकि प्रदेश में कोरोना संकर्मितों का आंकड़ा 4 लाख 32 हजार 776 पहुंच गया है.  4 हजार 668 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अबतक प्रदेश में 3 लाख 42 हजार 139 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. प्रदेश में आज कोरोना से 97 मरीजों की मौत हुई है. जबकि मौत का आंकड़ा 4 हजार 777 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 85 हजार 860 है. जबकि 50 हजार 156 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular