Monday, May 20, 2024
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़: डैम में मिला बच्चे का शव, रस्सी से बंधे थे हाथ-पैर,...

छत्तीसगढ़: डैम में मिला बच्चे का शव, रस्सी से बंधे थे हाथ-पैर, कमर में पत्थर बांधकर फेंका, स्कूल यूनिफार्म पर हरियाणा का टैग; पुलिस बोली- किसी को कोई जानकारी मिले तो संपर्क करें

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के निगो डैम में गुरुवार को स्कूली यूनिफार्म में एक बच्चे का शव मिला है। बच्चे के हाथ-पैर रस्सी से बंधे थे। उसकी कमर में पत्थर बांधकर डैम में फेंका गया था। ग्रामीण उधर से निकले तो पुलिस को सूचना दी। शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है। खास बात यह है कि बच्चे की शर्ट पर लगे टैग से पता चला है कि वह हरियाणा का है। मामला डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, निगो डैम में ग्रामीणों ने शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद शव को बाहर निकाला गया। वह 10 से 12 साल के बच्चे का है। शव करीब करीब डिकंपोज हो चुका है। ऐसे में आशंका है कि वह 3 से 4 दिन पुराना हो सकता है। पुलिस ने आशंका जताई है कि बच्चे की कहीं और हत्या करने के बाद उसके शव को यहां लाकर फेंका गया होगा। फिलहाल आसपास के लोगों से पूछताछ कर उसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

बच्चे की पहचान के लिए पुलिस ने जारी किया नंबर

डोंगरगढ़ थाना प्रभारी एलेक्सजेंडर किरो ने बताता कि बच्चे ने चेक वाली स्कूली शर्ट पहनी हुई है। जिस पर मुस्कान स्कूल ड्रेसेस का टैग लगा हुआ है और RTK लिखा है। इसे सर्च करने पर पता चला है कि यह ड्रेस हरियाणा के रोहतक में बनी है। ऐसा भी संभव है कि वहां के किसी सप्लायर ने बनाई हो। उन्होंने लोगों से अपील है कि बच्चे के बारे में कोई सूचना किसी को मिलती है तो वो मोबाइल नंबर 9479192111 पर संपर्क कर सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular