Friday, May 3, 2024
Homeछत्तीसगढ़पुलिसकर्मी की हत्या: ​​​​​​​बलरामपुर में पुलिस लाइन के पास पुलिस कांस्टेबल का...

पुलिसकर्मी की हत्या: ​​​​​​​बलरामपुर में पुलिस लाइन के पास पुलिस कांस्टेबल का मिला सड़ा-गला शव; 5 दिन पहले गांव जाने के लिए निकला था…

  • कोतवाली क्षेत्र में रेंजर ऑफिस के सामने झाड़ियों में पड़ा था शव, बदबू आने पर लोगों ने पुलिस को दी सूचना
  • पुलिस लाइन स्थित आवास में अकेले रहता था, मौत के कारणों की पुष्टि नहीं, पोस्टमार्टम के बाद चलेगा पता

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में पुलिस लाइन के पास झाड़ियों में सोमवार रात एक पुलिस कांस्टेबल का शव मिला है। शव काफी सड़ी-गली अवस्था में था। इससे आशंका जताई जा रही है। कि कांस्टेबल की कई दिन पहले मौत हो चुकी होगी। वह 5 दिन पहले अपने गांव जाने के लिए निकले थे। इसके बाद से कुछ पता नहीं था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम चांदो निवासी पुलिस कांस्टेबल केशव प्रसाद खलखो पुलिस लाइन में पदस्थ थे और वहीं क्वार्टर में अकेले रहते थे। बताया जा रहा है कि वह 6 मार्च को गांव जाने के लिए क्वार्टर से निकले थे। इसके बाद सोमवार देर शाम उनका शव पुलिस लाइन के पास ही रेंजर ऑफिस के सामने झाड़ियों में पड़ा मिला। बदबू आने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कांस्टेबल की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।

इसी साल रिटायरमेंट था कांस्टेबल का
बताया जा रहा है कि पुलिस लाइन से करीब 15-20 किमी दूर उनका गांव है। इसी साल कांस्टेबल केशव प्रसाद खलखो का रिटायरमेंट भी होना था। बताया जा रहा है कि मौत करीब 3 दिन पहले हुई होगी। हालांकि ज्यादा जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी। फिलहाल पुलिस परिजनों से भी जानकारी जुटा रही है। शव को मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular