Saturday, May 4, 2024
Homeबिलासपुरबड़ी खबर: बिलासपुर में राशन घोटाला, दो माह से पूरे गांव का...

बड़ी खबर: बिलासपुर में राशन घोटाला, दो माह से पूरे गांव का दाना-पानी बंद…

बिलासपुर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में राशन घोटाला मामले में खाद्य विभाग की टीम जांच करने पहुंची, गांव में 325 राशनकार्ड धारक हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री खाद्यान योजना का लाभ नहीं मिला।

बड़ी खबर : बिलासपुर में राशन घोटाला, दो माह से पूरे गांव का दाना-पानी बंद

बिलासपुर। छत्तीगसढ़ के बिलासपुर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में राशन घोटाला मामले में आज खाद्य विभाग की टीम जांच करने पहुंची है। बताया जा रहा है कि पूरे गांव को 2 माह का राशन नहीं मिला है। गांव के सरपंच, सचिव और विक्रेता पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। शिकायत मिलने पर टीम गांव पहुंची है और एक-एक ग्रामीण का बयान ले रही है। मामला बिल्हा ब्लॉक के खैरकुंडी गांव का है, जहां पूरे गांव में किसी भी हितग्राही को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में दो माह का राशन नहीं मिला है। जानकारी के मुताबिक गांव में 325 राशनकार्ड धारक हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री खाद्यान योजना का लाभ नहीं मिला। हाल ही में हितग्राहियों ने इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद कलेक्टर ने टीम गठित कर जांच के लिए भेजा। खाद्य निरीक्षक ओंकार सिंह ठाकुर के नेतृत्व में टीम गांव पहुंच कर सोसायटी के रजिस्टर, स्टाफ की चेकिंग कर रही है और हितग्राहियों से पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो माह का राशन देने की घोषणा की थी। सोसायटी चलाने वाले सरपंच छन्नी बाई गोंड़, सचिव दिनेश्वर कुमार मंजारे और विक्रेता राकेश भारद्वाज पर राशन घोटाला का आरोप है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular