Saturday, May 4, 2024
Homeछत्तीसगढ़रायपुररायपुर में 6 बजे के बाद घूमते मिले, तो रास्ते में ही...

रायपुर में 6 बजे के बाद घूमते मिले, तो रास्ते में ही होगा कोरोना टेस्ट…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने अहम फैसला लिया है. रायपुर में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी दुकानें शाम 6 बजे के बाद बंद रहेंगी. यदि 6 बजे के बाद बेवजह कोई भी बाहर घूमता मिला, तो उसका रास्ते में ही कोरोना टेस्ट लिया जाएगा. फिर उसे पॉजिटिव पाए जाने पर कोविड सेंटर या अस्पताल ले जाया जाएगा. आज से सभी चौक-चौराहों पर पुलिस की टीम और स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात कर दिए गए हैं.

बीजापुर में खूनी मंजर: जानें कब, कैसे और कहां-कहां बरपा ‘लाल आतंक’ का कहर ? 

जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल ने बताया कि राजधानी में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. जनता कोरोना गाइडलाइन को मानने को तैयार नहीं है. ऐसे में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के साथ आज से संयुक्त अभियान शुरू किया जाएगा.

घूमते मिले, तो होगा कोरोना टेस्ट

उन्होंने आगे बताया कि इस अभियान में ऐसे लोगों को टारगेट किया जाएगा, जो शाम 6 बजे के बाद घूमते नज़र आएंगे. ऐसे लोगों को पकड़कर उनका कोरोना टेस्ट किया जाएगा. इस दौरान पुलिस भी मौजूद रहेगी. कोरोना सैंपल पॉज़िटिव आने पर तत्काल कोविड सेंटर भेज दिया जाएगा.

20 से 40 साल के लोग निशाने पर

जिला चिकित्सा अधिकारी ने ये भी बताया कि 20-40 साल तक के लोग ज़्यादा कोरोना पॉज़िटिव आ रहे हैं, क्योंकि यही लोग ज़्यादातर घर से बाहर रहते हैं और संक्रमण को फैलाने का काम कर रहे हैं.

जुर्माना भी लगेगा

इस अभियान की रणनीति के मुताबिक 6 बजे के बाद घूमते मिले लोगों का सिर्फ करोना टेस्ट ही नहीं होगा, बल्कि मास्क नहीं पहनने वालों पर निर्धारित जुर्माना भी लगाया जाएगा.

छग: कांग्रेस के ये विधायक परिवार समेत कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी 

शनिवार को रायपुर में मिले थे 2287 मरीज

बता दें कि छत्तीसगढ़ में शनिवार को 5 हजार 818 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई थी. इस बीमारी से 31 लोगों की मौत हुई थी. वहीं 1 हजार 172 मरीज़ों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए थे.

राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीज़ों की संख्या 3 लाख 23 हजार 201 है. जबकि एक्टिव मरीज़ों की संख्या 36 हजार 312 है. रायपुर में 2 हजार 287 और दुर्ग में 857 कोरोना पॉज़िटिव मरीज मिले थे.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular