
कोरी डेम(फाइल फोटो)
बिलासपुर: गणेश विसर्जन करने गए 11 साल के बच्चे की कोरी डेम में डूबने से मौत हो गई। कोटा पुलिस व एसडीआरएफ के जवानों ने डेम के भीतर से बच्चे का शव निकाला। कोटा पड़ावपारा के लोग शनिवार को गणेश मूर्ति का विसर्जन करने युवकों के साथ घोंघा जलाशय पहुंचे थे। विसर्जन के दौरान आयुष सिंह तंवर पिता जय लाल सिंह (11) अन्य लोगों के साथ डेम के भीतर गया। विसर्जन के बाद सभी नहा रहे थे।
इसी दौरान आयुष की बहन ने अपने भाई के डूबने की जानकारी दी तो उसकी तलाश शुरू की गई। इस बीच कोटा पुलिस व डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंची और गहरे पानी में बालक की खोजबीन शुरू हुई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उसका शव विसर्जन स्थल के पास ही मिला। शव को मरच्यूरी में रखवा दिया गया है। रात होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
