Friday, May 3, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबानाले में डूबकर 2 बहनों की मौत... नहाते वक्त गहरे पानी में...

नाले में डूबकर 2 बहनों की मौत… नहाते वक्त गहरे पानी में गई बच्चियां, ग्रामीणों ने जब तक निकाला; तब तक जा चुकी थी जान

बेमेतरा: जिले के ग्राम रूसे में नाले में डूबकर 2 सगी बहनों की मौत हो गई। दोनों बच्चियां नहाने के लिए गई हुई थीं, जिसके बाद घर वापस नहीं लौटी। दोनों बच्चियों की उम्र 7 और 5 वर्ष है। मामला चंदनु थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने दोनों बहनों के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को ग्राम रूसे में 7 वर्षीय बच्ची शीतल साहू अपनी 5 साल की बहन दीपिका साहू के साथ नाले में नहाने के लिए गई थी। दोनों जब बहुत देर तक घर वापस नहीं लौटीं, तो परिजन उन्हें ढूंढने के लिए निकले। परिजनों ने नाले और आसपास के स्थानों पर उनकी तलाश की।

ग्राम रूसे में नाले में डूबकर 2 सगी बहनों की मौत हो गई।

ग्राम रूसे में नाले में डूबकर 2 सगी बहनों की मौत हो गई।

मंगलवार शाम 4 बजे के करीब दोनों बच्चियों के शव को नाले में देखा गया। गांववालों और परिजनों ने नाले में कूदकर शवों को बाहर निकाला। बच्चियों की मौत की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बहनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। शासकीय अस्पताल नवागढ़ में पोस्टमॉर्टम करवाकर शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है।

जगदलपुर में 3 बच्चों की तालाब में डूबकर मौत हो गई थी। अस्पताल में जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

जगदलपुर में 3 बच्चों की तालाब में डूबकर मौत हो गई थी। अस्पताल में जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

जगदलपुर में भी हुई थी 3 बच्चों की डूबने से मौत

बस्तर जिले के एक गांव के तालाब में डूबने से 3 मासूमों की मौत 20 दिन पहले हो गई थी। नगरनार में स्थित गोदीमुंडा तालाब में प्रियांशु कश्यप (08), प्रमोद गोयल (09) और विक्की बेसरा (08) नहाने के लिए गए थे। बच्चे एकाएक गहरे गड्ढे में चले गए थे। तीनों जब डूबने लगे, तो तालाब के पास मौजूद ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ी। गांव वालों ने बच्चों को बचाने के लिए तालाब में छलांग लगाई। तीनों मासूमों को बेसुध हालत में तालाब से बाहर निकाला गया। जिसके बाद उन्हें फौरन नगरनार के उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular