Tuesday, July 1, 2025

छत्तीसगढ़ में 4 से 14 दिसंबर तक कैंसिल रहेंगी 48 ट्रेन… राजनांदगांव-कन्हान स्टेशन के बीच नॉन इंटरलॉकिंग का काम; जानिए कौन सी ट्रेनें रहेंगी रद्द

बिलासपुर: रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 48 ट्रेनों को फिर कैंसिल कर दिया है। राजनांदगांव-कन्हान में तीसरी लाइन परियोजना के चलते रेलवे ने ये फैसला लिया है। इस दौरान 2 से 14 दिसंबर तक कन्हान स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग का काम होगा, जिसके चलते 4 दिसंबर से 14 दिसंबर तक अलग-अलग दिनों में ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।

विंटर सीजन में ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों की मुसीबत बढ़ जाएगी। खासकर ऐसे यात्री, जिन्होंने यात्रा के लिए पहले से अपना रिजर्वेशन करा रखा है, उन्हें दूसरा विकल्प तलाशना पड़ेगा। रेलवे ने ऐसे यात्रियों के लिए कोई वैकल्पिक इंतजाम नहीं किया है, बल्कि, असुविधा के लिए खेद जताते हुए सहयोग की उम्मीद की है।

ट्रेनें कैंसिल कर रेलवे ने यात्रियों की बढ़ाई परेशानी।

ट्रेनें कैंसिल कर रेलवे ने यात्रियों की बढ़ाई परेशानी।

हफ्ते भर में 80 से भी ज्यादा ट्रेनें कैंसिल

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के साथ ही दूसरे जोन में भी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम किया जा रहा है, जिसका असर यात्री ट्रेनों पर पड़ रहा है। विकास कार्यों के चलते रेलवे लगातार यात्री ट्रेनों को कैंसिल कर रहा है। आलम ये है कि बीते एक सप्ताह में रेलवे 80 से भी ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर चुका है।

राजनांदगांव-कन्हान में 2 से 14 दिसंबर तक होगा काम

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के कन्हान रेलवे स्टेशन के बीच तीसरी रेल लाइन का काम चल रहा है। जिसके तहत कन्हान स्टेशन में 2 से 14 दिसंबर तक नॉन इंटरलॉकिंग का काम होगा। लिहाजा काम के दौरान 48 यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कुछ गाड़ियों को गंतव्य से पहले ही स्टॉप कर रवाना किया जाएगा।

रद्द होने वाली गाड़ियां

गाड़ी संख्याट्रेन का नामकब तक रद्द
08711डोंगरगढ-गोंदिया मेमू4 से 14 दिसंबर
08713गोंदिया-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी मेमू4 से 14 दिसंबर
08716नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-गोंदिया मेमू4 से 14 दिसंबर
08712गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू4 से 14 दिसंबर
08756नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमू4 से 14 दिसंबर
08751रामटेक-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी मेमू4 से 14 दिसंबर
08754नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमू4 से 14 दिसंबर
08755रामटेक-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी मेमू4 से 14 दिसंबर
08281नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-तिरोड़ी पैसेंजर स्पेशल5 से 14 दिसंबर
08284तिरोड़ी-तुमसर पैसेंजर स्पेशल5 से 14 दिसंबर
08283तुमसर-तिरोड़ी पैसेंजर स्पेशल6 से 15 दिसंबर
08282तिरोड़ी-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी पैसेंजर स्पेशल6 से 15 दिसंबर
08267रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी पैसेंजर स्पेशल4 से 13 दिसंबर
08268नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-रायपुर पैसेंजर स्पेशल5 से 14 दिसंबर
18109टाटा नगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस4 से 12 दिसंबर
गाड़ी संख्याट्रेन का नामकब तक रद्द
18110नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-टाटा नगर एक्सप्रेस6 से 14 दिसंबर
12870हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस8 दिसंबर
12869छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा एक्सप्रेस10 दिसंबर
20843बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस4, 5, 11, 12 दिसंबर
20844भगत की कोठी- बिलासपुर एक्सप्रेस7, 9,14, 16 दिसंबर
20845बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस7 और 9 दिसंबर
20846बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस10 और 12 दिसंबर
22905ओखा-शालीमार एक्सप्रेस10 दिसंबर
22906शालीमार-ओखा एक्सप्रेस12 दिसंबर
12145लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पुरी एक्सप्रेस10 दिसंबर
12146पुरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस12 दिसंबर
12812हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस8 और 9 दिसंबर
12811लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हटिया एक्सप्रेस10-11 दिसंबर
22620तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस10 दिसंबर
22619बिलासपुर- तिरुनेलवेली एक्सप्रेस12 दिसंबर
गाड़ी संख्याट्रेन का नामकब तक रद्द
20822सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस9 दिसंबर
20821पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस11 दिसंबर
12767नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस4 और 11 दिसंबर
12768सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस6 और 13 दिसंबर
13425माल्दा टाउन-सूरत एक्सप्रेस6 और 9 दिसंबर
13426सूरत-माल्दा टाउन एक्सप्रेस4 और 11 दिसंबर
12771सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस6, 8, और 11 दिसंबर
12772रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस7, 9 और 12 दिसंबर
22847विशाखापट्टनम-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस10 दिसंबर
22848लोकमान्य तिलक टर्मिनल-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस12 दिसंबर
12993गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस8 दिसंबर
12994पुरी-अजमेर एक्सप्रेस11 दिसंबर
20823पुरी-अजमेर एक्सप्रेस4, 7, 11 दिसंबर
20824अजमेर-पुरी एक्सप्रेस7, 12, 14
11754रीवा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस7, 9, 11, 13 दिसंबर
11753नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-रीवा एक्सप्रेस7, 9, 12, 14 दिसंबर
12101लोकमान्य तिलक टर्मिनस-शालीमार एक्सप्रेस8, 9, 11, 12 दिसंबर
12102शालीमार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस10, 11, 13, 14 दिसंबर

कई ट्रेनों को गंतव्य से पहले रोक दिया जाएगा

इस काम के चलते 5 से 13 दिसंबर तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से छूटने वाली 12105 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोंदिया एक्सप्रेस नागपुर में समाप्त होगी। इसी तरह 6 से 14 दिसंबर तक गोंदिया से छूटने वाली 12106 गोंदिया-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस नागपुर से गंतव्य के लिए रवाना होगी। 4 से 12 दिसंबर तक कोपरगांव से छूटने वाली 11039 कोपरगांव-गोंदिया एक्सप्रेस नागपुर में समाप्त होगी। 6 से 14 दिसंबर तक गोंदिया से छूटने वाली 11040 गोंदिया-कोपरगांव एक्सप्रेस नागपुर से गंतव्य को रवाना होगी।

देरी से चलेंगी ये ट्रेनें

  • 6 और 9 दिसंबर को गाड़ी संख्या 18240 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी -कोरबा शिवनाथएक्सप्रेस नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी स्टेशन से 2 घंटे देरी से रवाना होगी।
  • 8 और 9 दिसंबर को गाड़ी संख्या 12808 हजरत निजामुद्दीन विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस निजामुद्दीन से एक घंटा 30 मिनट देरी से रवाना होगी।
  • 9 दिसंबर को गाड़ी संख्या 22893 साईं नगर शिरडी -हावड़ा एक्सप्रेस साईं नगर शिरडी से 30 मिनट देरी से रवाना होगी।

                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img