Wednesday, July 2, 2025

कोरबा: महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या… दिव्यांग बेटे की हालत देख रहती थी दुखी, इलाज कराने पर भी मिली निराशा; सुसाइड नोट बरामद

कोरबा: जिले के पुष्प पल्लव कॉलोनी में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें लिखी बातों का पुलिस ने खुलासा नहीं किया है। मामला दर्री थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, पुष्प पल्लव काॅलोनी के फेज-2 मकान नंबर-9 में योगेश्वरी सोनी (40) अपने पति अजय सोनी और दिव्यांग बेटे के साथ रहती थी। पति अजय सोनी ने बताया कि गुरुवार रात सभी लोग खाना खाकर सो गए। उसकी नींद रात करीब डेढ़ बजे खुली, तो उसने पत्नी को बिस्तर पर नहीं पाया। उसने पूरे घर में पत्नी को ढूंढा। इसके बाद वो किचन में गया, तो उसका दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से झांककर देखने पर उसे पत्नी की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली।

महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया।

महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया।

सुबह होने पर उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने पति अजय सोनी से पूछताछ की, तो उसने बताया कि उसका ससुराल चांपा है। पति ने बताया कि उनका इकलौता बेटा दिव्यांग है, जो न देख सकता है, न बोल सकता है, साथ ही मानसिक रूप से भी कमजोर है। इससे पत्नी दुखी और तनाव में रहती थी।

घटनास्थल पर पहुंचकर जांच करती हुई पुलिस।

घटनास्थल पर पहुंचकर जांच करती हुई पुलिस।

पति ने कहा कि बच्चे का काफी इलाज कराया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इससे भी पत्नी निराश थी। हालांकि उसने बताया कि पत्नी से उसका किसी तरह का कोई विवाद नहीं था, इसलिए उसने आत्महत्या क्यों की, इस बात का उसे भी पता नहीं है।

दर्री थाने में पदस्थ एसआई ललित जायसवाल ने बताया कि महिला के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। सुसाइड नोट की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर मौत की असल वजहों का खुलासा हो सकेगा।


                              Hot this week

                              KORBA : विगत वर्षों से कर्मचारियों के प्रकियाधीन जांच प्रकरणों को किया गया निराकृत

                              03 कर्मचारियों का  वेतनवृद्धि रोकते हुए विभागीय जांच किया...

                              रायपुर : धरती आबा शिविरों में जनजाति समुदाय के लोगों के चेहरे में आई रौनक

                              प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव...

                              रायपुर : सौर ऊर्जा से रोशन हो रहे घर, बिजली बिल भी नहीं देना पड़ रहा

                              रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img