Saturday, October 5, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाजांजगीर-चांपा: नहर में डूबकर 8वीं के छात्र की मौत... एक दिन बाद...

जांजगीर-चांपा: नहर में डूबकर 8वीं के छात्र की मौत… एक दिन बाद 5 किमी दूर मिली लाश, नहाते वक्त हुआ हादसा

जांजगीर-चांपा: जिले से होकर गुजरी बड़ी नहर में डूबकर 14 साल के छात्र नीतीश तिवारी की मौत हो गई। छात्र स्वामी आत्मानंद स्कूल में कक्षा 8वीं का छात्र था। नहाने के दौरान वो तेज बहाव में बह गया।

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार दोपहर छात्र नीतीश तिवारी अपने दोस्तों के साथ मिलकर गणेश चंदा इकट्ठा करने के लिए निकले थे। उसके साथ उसका ममेरा भाई भी था। चंदा इकट्ठा करने के बाद सभी नहाने के लिए बड़ी नहर में चले गए।

गोताखोरों ने छात्र के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है।

गोताखोरों ने छात्र के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है।

यहां नहाने के दौरान नीतीश का पैर फिसल गया और वो तेज बहाव में बह गया। उसके दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। इसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों और पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे, गोताखोरों को पानी में उतारा गया, लेकिन शव का पता नहीं चल सका।

अंधेरा हो जाने के कारण गुरुवार रात रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा। शुक्रवार सुबह फिर से छात्र की तलाश शुरू की गई। कुछ घंटों के बाद जिला मुख्यालय से 5 किमी की दूरी पर सुकली गांव के नहर से छात्र नीतीश तिवारी का शव मिला। गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular