Sunday, July 13, 2025

कोरबा: शत-प्रतिशत बच्चों के विकास हेतु वजन त्यौहार की अवधि में की गई वृद्धि…

  • अब जिले में 25 सितंबर तक मनाया जाएगा वजन त्यौहार

कोरबा (BCC NEWS 24): जिले में 06 वर्ष से कम आयु के बच्चों में पोषण स्तर के आंकलन हेतु समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है। शत-प्रतिशत बच्चों की वृद्धि निगरानी को दृष्टिगत रखते हुए वजन त्यौहार की अवधि को 25 सितंबर 2023 तक के लिए बढ़ाई गई है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने वजन त्यौहार के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार 01 सितंबर से 13 सितंबर तक वजन त्यौहार आयोजित किया जाना था। जिसकी समय सीमा में वृद्धि करते हुए अब 25 सितंबर 2023 तक बढ़ाई गई है। इसका उददेश्य जन-जन को कुपोषण के प्रति जागरूक करना, बच्चों का डेटाबेस तैयार करना, कुपोषण कम करने हेतु कार्ययोजना बनाना तथा लक्षित बच्चों को चिन्हांकित करना है। बच्चों के वजन तथा ऊंचाई मापन का कार्य आंगनबाड़ी केन्द्र स्तरीय दल द्वारा किया जाएगा। इस दल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, वार्ड पंच/पार्षद स्थानीय प्राथमिक शाला का एक शिक्षक निकटस्थ आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता सहयोगी के रूप में कार्य करेंगे। दल गठन संबंधी आदेश अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के अनुमोदन से जारी किया जाएगा तथा अंतर्विभागीय समन्वय हेतु अनुविभागीय अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक विकासखण्ड स्तर पर आयोजित किया जाएगा ताकि वजन त्यौहार कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके।


                              Hot this week

                              कोरबा : वेदांता की 3डी रणनीति से कंपनी को दोगुना करने का लक्ष्य

                              वेदांता ने अपनी कंपनी का आकार दोगुना करने के...

                              KORBA : जिला प्रशासन कोरबा एवं एनटीपीसी की अभिनव पहल

                              कोरबा के युवाओं के लिए स्वर्णिम अवसर, रायपुर में...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img