Tuesday, July 1, 2025

कोरबा: गाज गिरने से 2 डंपरों के टायर में ब्लास्ट… शीशे भी टूटे, कैंपर वाहन भी क्षतिग्रस्त; SECL प्रबंधन को भारी नुकसान

कोरबा: जिले में आकाशीय बिजली गिरने से SECL के दीपका खदान में 2 डंपरों के टायर ब्लास्ट कर गए, साथ ही वाहनों के शीशे भी टूट गए। इससे प्रबंधन को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

जानकारी के मुताबिक, दीपका एक्सपेंशन के डंपर यार्ड में खड़े वाहनों पर आकाशीय बिजली गिर गई। इससे SECL प्रबंधन को काफी नुकसान उठाना पड़ा। आकाशीय बिजली से दो डंपरों के टायर सहित ग्लास के परखच्चे उड़ गए और पास में ही खड़ा कैंपर वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। डंपर का टायर फटने से कैंपर वाहन उसकी चपेट में आ गया था।

SECL के दीपका खदान में 2 डंपरों के टायर ब्लास्ट कर गए।

SECL के दीपका खदान में 2 डंपरों के टायर ब्लास्ट कर गए।

वहां मौजूद लोगों ने बताया कि मिट्टी डंप करने के बाद डंपर खड़ा था, तभी गरज-चमक के साथ अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। इस बीच आकाशीय बिजली वहां खड़े वाहनों पर गिर गई। डंपर का टायर ब्लास्ट हुआ, तो लोगों को लगा कि खदान में कहीं धमाका हुआ है। जांच में पाया गया कि ब्लास्ट 2 डंपरों के टायर में हुआ है।

आकाशीय बिजली गिरने से 2 डंपरों के टायर सहित ग्लास के परखच्चे उड़ गए और पास में ही खड़ा कैंपर वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया।

आकाशीय बिजली गिरने से 2 डंपरों के टायर सहित ग्लास के परखच्चे उड़ गए और पास में ही खड़ा कैंपर वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया।

कोरबा जिले में 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इससे जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। गुरुवार की रात और शुक्रवार की सुबह झमाझम बारिश ने पूरे जिले को तरबतर कर दिया। जगह-जगह गड्ढों में पानी भर गया।

बलौदाबाजार में भी गाज गिरने से हुई थी बैगा की मौत

बलौदाबाजार जिले के कसडोल जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम कसौंदी में भी आकाशीय बिजली गिरने से गुरुवार को बैगा की मौत हो गई, वहीं 5 ग्रामीण झुलस गए। सभी देवी को बकरे की बलि देने के लिए जमा हुए थे। मामला सोनाखान चौकी क्षेत्र का है।


                              Hot this week

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड द्वारा समाज के उत्थान हेतु सामाजिक बैठक आयोजित

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड के कार्यालय भवन  रविनगर...

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ में लॉजिस्टिक हब बनाने पर निजी निवेशकों को मिलेगा 140 करोड़ तक अनुदान

                              मंत्रिपरिषद ने लॉजिस्टिक्स नीति 2025 को दी मंजूरीरायपुर: मुख्यमंत्री...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img