Monday, September 15, 2025

कोरबा: स्वच्छता पखवाडे का शुभारंभ किया राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने…

कोरबा (BCC NEWS 24): इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 अंतर्गत टीम कोरबा किंग के द्वारा शहर के सभी स्कूलों से 1120 बच्चो के द्वारा मैराथान, स्वच्छता अभियान के तहत शहर के विभिन्न चौक-चौराहों में स्वतंत्रता सेनानी चौक पर श्रम दान करने के पश्चात मूर्तियों पर माल्यार्पण किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य शासन के माननीय मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल जी, टीम कोरबा किंग के कैप्टन महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद एवं सभापति श्याम सुंदर सोनी एवं नगर निगम कोरबा कमिश्नर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं, अपर आयुक्त श्री खजांची कुम्हार, इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 के ब्रांड एंबेसडर रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री विक्रम अग्रवाल एवं उनकी टीम व शहर में संचालित एन.जी.ओ. के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्य, स्वच्छता शाखा के प्रभारी डॉक्टर संजय तिवारी एवं वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक श्री सुनील कुमार वर्मा एवं नगर निगम कोरबा के कर्मचारी व अधिकारीगण उपस्थित थे

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम योजना का शुभारंभ नगर पालिक निगम केारबा द्वारा चलाया गया। माल्यार्पण के पश्चात स्वच्छता के प्रति आमनागरिकों में स्वच्छता जागरूकता लाने हेतु कोसाबाड़ी चौके से बुधवारी महाराणा प्रताप चौक तक स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में एन.सी.सी, पी.जी. कॉलेज, निर्मला स्कूल, लिटिल लैंप स्कूल, विधुत मंडल स्कूल, अग्रसेन कन्या महाविद्यालय, भारत स्काउट एन्ड गाइड, जिला शिक्षा अधिकारी, स्पोर्ट ऑफिसर एवं रोटरी क्लब कोरबा श्री साकेत बुधिया एवं साथियो का योगदान रहा।

राजस्व मंत्री के आतिथ्य में चलाई गई स्वच्छता ड्राईव- बुधवारी स्थित सर्कस मैदान में राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने स्वच्छता ड्राईव चलाकर कोरबावासियों को संदेश दिया कि स्वच्छता के प्रति हर नागरिक को स्वयं जागृत होकर अपने घरों, दुकानों व आसपास के क्षेत्रों को साफ-सुथरा रखें। उन्होने कोरबावासियों से अपील करते हुए कहा कि पहले अपने आपको स्वयं स्वच्छता के प्रति जागरूक होना चाहिए, तभी हमारा कोरबा शहर ’’ स्वस्थ कोरबा-स्वच्छ कोरबा ’’ की परिकल्पना साकार होगी।

आज स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सदस्यों ने भी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई, अपने हाथों में झाडू लेकर मैदान की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया, साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना कमलानेहरू महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी इस अभियान में हिस्सा लेकर अपनी सेवाएं प्रदान की। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अंतर्गत विद्यालयीन छात्र-छात्राओं व अन्य नागरिकगणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई व उनको स्वच्छता कार्यो के लिए प्रशस्ति पत्र भी प्रदान की गई।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories