Friday, January 16, 2026

              CG: एनीकट पार कर रहीं मां समेत 2 बच्चियां बही… एक मासूम को सुरक्षित निकाला, अन्य दो डूबी; रेस्क्यू जारी

              जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एनीकट पार कर रहीं मां समेत 2 बच्चियां पानी के तेज बहाव के साथ बह गईं हैं। हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने एक बच्ची को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि महिला और एक अन्य बच्ची अब भी लापता हैं। SDRF की टीम मां-बेटी की तलाश में जुटी हुई है। मामला जिले के भानपुरी थाना क्षेत्र का है।

              जानकारी के मुताबिक, रविवार की सुबह भानपुरी के अमलीगुड़ा एनीकट की तरफ महिला अपनी दो बेटियों के साथ गई हुई थी। एनीकट के ऊपर से पानी बह रहा था। जान जोखिम में डालकर महिला एनीकट को पार करने लगी। इसी बीच अचानक तीनों मां बेटी पानी के तेज बहाव के साथ बह गए। जब यह हादसा हुआ उस समय वहां इलाके के कुछ और लोग भी मौजूद थे। जिन्होंने पानी में छलांग लगाई और एक मासूम बच्ची को बचा लिया।

              पास में ही मौजूद लोगों ने एक बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

              पास में ही मौजूद लोगों ने एक बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

              जबकि दूसरी बच्ची और महिला पानी के तेज बहाव के साथ बह गईं। इस बात की जानकारी फौरन भानपुरी थाना के जवानों को दी गई। मौके पर जवान पहुंचे जिन्होंने रेस्क्यू के लिए SDRF की टीम को भी सूचना दी। बताया जा रहा है कि, मौके पर पहुंची SDRF की टीम मां बेटी को ढूंढ़ने की कोशिश कर रही है। लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।


                              Hot this week

                              KORBA : कलेक्टर ने जल जीवन मिशन की ली समीक्षा बैठक

                              योजनाओं के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध क्रियान्वयन के दिए निर्देशअनुबंध...

                              KORBA : धान खरीदी में पारदर्शिता सुनिश्चित करने कलेक्टर का औचक निरीक्षण

                              बिचौलियों पर रोक लगाने एवं पात्र किसानों का शत...

                              Related Articles

                              Popular Categories