Friday, November 28, 2025

              कोरबा: शांति हीरो में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती, श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में प्रसाद ग्रहण किया…

              कोरबा (BCC NEWS 24): 17 सितम्बर को निर्माण के देवता देव शिल्प भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती पर्व पर प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी शांति हीरो जैलगाँव चौक जमनीपाली में भगवान विश्वकर्मा जी मूर्ति स्थापना कर विधिवत पूजा अर्चना की गई हैं। इस अवसर राजस्व मंत्री एवं कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल, पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल ने भगवान विश्वकर्मा की विधि विधान से पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख-समृद्धि की कामना की और भण्डारा प्रसाद में शामिल होकर प्रसाद वितरण किया।

              इस मौके पर व्यापारीबंधु एवं श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में प्रसाद ग्रहण किया

              इस अवसार पर महापौर राजकिशोर प्रसाद, बी  एन सिंह , राजेन्द्र तिवारी, विकास अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, सर्वजीत सिंह , राजेन्द्र सिंह ठाकुर, रेखा त्रिपाठी, डॉ. एल पी साहू, मनीराम साहू, मनीष अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल, बैद्यनाथ अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल, धुरपाल सिंह कंवर, सुनील पटेल, आर के पटेल, राम इकबाल, सुधीर जैन, रामू पाण्डेय, शंकर महंत, रमेश दास महंत, रामायण दास महंत, चन्द्रभान सिंह, विनोद सिंघानिया, महेश अग्रवाल, नवीन सिंह, भुनेश्वर दुबे, ठनठनाती चन्द्रा, सरस्वती कंवर, तारकेश्वरी शर्मा, क्रांति यादव, सुनीता केशरवानी, कुंती गोप, द्रोपती तिवारी, लक्ष्मी महंत, डॉ. नेताम, देवी दयाल तिवारी सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुजनों ने भोग प्रसाद ग्रहण किया।


                              Hot this week

                              रायपुर : बुजुर्ग किसान मुन्ना सिंह धान विक्रय कर बनाएँगे अपना घर

                              आमदनी से करेंगे सपना पूरारायपुर: मोहला - मानपुर -...

                              रायपुर : दिव्यांग बालिका का बनाया गया आधार कार्ड

                              शासन की योजनाओं का मिलेगा लाभरायपुर: आधार कार्ड बनाने...

                              रायपुर : खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की विभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

                              नवीन खादी शोरूम, तिरंगा उत्पादन, बांस मिशन प्रशिक्षण तथा...

                              Related Articles

                              Popular Categories