सूरजपुर: संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन अंबिकापुर में 19 से 21 सितंबर 2023 तक किया जा रहा है। इस आयोजन में संभाग के समस्त जिले सम्मिलित होंगे। संभाग स्तरीय आयोजन में जिले की 184 पुरुष व 166 महिला सहित कुल 350 प्रतिभागी भाग लेंगे। संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के शुभारंभ अवसर पर कुश्ती व रस्साकसी खेल की प्रतिस्पर्धा होगी। जिले के इन खिलाड़ियों को कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जिले के खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन की शुभकामना देते हुये हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिवानी जायसवाल, खेल अधिकारी श्रीमती आरती पांडे, बसंत जायसवाल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
सूरजपुर: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को दिखाये हरी झंडी…
Updated :
RELATED ARTICLES
- Advertisment -