Tuesday, December 30, 2025

              KORBA: कांग्रेस को कोरबा से लीड दिलाने के संकल्प के साथ दर्री क्षेत्र के दर्जनों युवाओं ने किया कांग्रेस प्रवेश…

              कोरबा (BCC NEWS 24): प्रदेश की कांग्रेस सरकार और कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल के विकास कार्यों एवं उनके व्यक्तित्व से प्रभावित होकर दर्री क्षेत्र के 40 से अधिक युवा शक्ति ने कांग्रेस प्रवेश कर राजस्व मंत्री के सामने कांग्रेस को कोरबा में फिर लीड दिलाने का संकल्प लिया। नगर पालिक निगम कोरबा के पूर्व सभापति एवं आदिवासी नेता धुरपाल सिंह कंवर एवं कंचन राव के नेतृत्व में  कोरबा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को लीड दिलाने के लिए बेहतर कार्य करने का वचन देते हुए विधिवत कांग्रेस प्रवेश किया। कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल से मिलकर दर्री क्षेत्र के सक्रिय युवाओं विधिवत कांग्रेस की सदस्यता की इच्छा जाहिर की। विधायक के सरकारी आवास में उनकी उपस्थिति में कोरबा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान ने सभी युवाओं को कांग्रेस की विधिवत सदस्यता दिलाई और कांग्रेस का गमछा पहनाकर तथा मुॅह मीठा कर कांग्रेस में उनका स्वागत किया।

              कांग्रेस की विधिवत सदस्यता लेने के बाद युवाओं ने कहा कि इस बार कांग्रेस को पिछली बार से अधिक लीड दिलायेंगे और कोरबा से जयसिंह अग्रवाल को पुनः प्रतिनिधि चुनेंगे, ताकि कोरबा के विकास को नया आयाम मिल सकें और विकसित तथा सुंदर कोरबा का सपना साकार हो सकें।

              कांग्रेस प्रवेश करने वाले युवाओं में प्रशांत कुमार साहू, शिव साहू, कान्हा साहू, करीम खान, रामशंकर साहू, दिलहरण यादव, शशांक बर्मन, ईतवार साय, भरत लाल साहू, योगेश साहू, लव साहू, घनश्याम जायसवाल, विक्की सिंह, रोहन सिंह, छत्रपाल सिंह, जिवराखन लाल, मोहन राम, नेपाल दास, मुकेश यादव, देवेन्द्र कुमार, दिलीप कुमार, दिप यादव, मनीष कंवर, अभय यादव, विकास यादव, पवन यादव, राकेश यादव, महेश याद, छोटेलाल यादव, अनिल यादव, रोहित यादव, यशवंत कुमार गौतम सिंह, गोरेलाल, शत्रुहन कंवर, रामप्रसाद कंवर, संदीप कंवर आदि शामिल हैं।


                              Hot this week

                              रायपुर : राज्यपाल डेका से राजदूत उइके ने की सौजन्य भेंट

                              रायपुर: राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज यहाँ लोकभवन...

                              रायपुर : रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन के 543 प्रकरण दर्ज

                              रायपुर: बालौदाबाजार जिले में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन...

                              रायपुर : डिजिटल टोकन से आसान हुई धान खरीदी, किसानों को मिल रहा सीधा लाभ

                              सीमांत किसान ज्ञानेश्वर वैष्णव ने पारदर्शी व्यवस्था की सराहना...

                              रायपुर : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का 01 जनवरी को होगा शुभारंभ

                              जन-जागरूकता के लिए होंगे विविध कार्यक्रमों का होगा आयोजन1...

                              कोरबा : BALCO द्वारा आयोजित किसान मेला से कृषि नवाचार को मिला बढ़ावा

                              बालकोनगर (BCC NEWS 24): वेदांता समूह की कंपनी भारत...

                              Related Articles

                              Popular Categories