Sunday, January 11, 2026

              CG: फांसी पर लटकती मिली प्रेमी जोड़े की लाश… दोनों करना चाहते थे शादी, घरवालों को नामंजूर था रिश्ता; अब एक साथ होगा अंतिम संस्कार

              दंतेवाड़ा: जिले के गीदम में 12वीं क्लास में पढ़ने वाले प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गांव के पास ही जंगल में दोनों के शव एक साथ पेड़ पर लटकते हुआ पाए गए। दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे। दोनों अलग-अलग स्कूल में पढ़ते थे। शनिवार को एक साथ दोनों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

              जानकारी के मुताबिक, जावंगा गांव के 18 साल के मंटू का गांव की ही 17 साल की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक-दूसरे से शादी भी करना चाहते थे। इस बात की जानकारी परिजन को भी मिली। लेकिन परिजन ने दोनों को एक-दूसरे से बातचीत करने से मना कर सिर्फ पढ़ाई में ध्यान देने कहा।

              परिजन का ये रवैया प्रेमी जोड़े को नागवार गुजरी और दोनों शुक्रवार दोपहर गांव के पास ही जंगल गए। जहां पेड़ में एक ही फंदे से लटककर दोनों ने अपनी जान दे दी। गांव के ही कुछ ग्रामीणों की नजर पेड़ पर लटकी लाशों पर गई। इसकी जानकारी उन्होंने मृतकों के परिजन और पुलिस को दी।

              जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। शनिवार को गांव में ही दोनों के शवों का एक साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। गीदम SDOP आशारानी ने बताया कि शुरुआती जांच में प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है। फिलहाल जांच की जा रही है।


                              Hot this week

                              रायपुर : मोहन खेती में निवेश कर बढ़ा रहे उत्पादन

                              अतिरिक्त आय से मिल रही राहतसमर्थन मूल्य पर धान...

                              रायपुर : सौर ऊर्जा से अनिल का घर हुआ रोशन

                              प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से बिजली बिल से राहतसब्सिडी...

                              रायपुर : पक्के मकान का सपना हो रहा साकार, ग्रामीण परिवारों का आवास बन कर तैयार

                              प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ने श्री कृष्णा विश्वास को...

                              Related Articles

                              Popular Categories