Saturday, January 11, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: बैडमिंटन सामान्य ज्ञान रस्सी कुद प्रतियोगिता हुई सम्पन्न...

                  कोरबा: बैडमिंटन सामान्य ज्ञान रस्सी कुद प्रतियोगिता हुई सम्पन्न…

                  कोरबा (BCC NEWS 24): महाराज श्री अग्रसेन जयंती के अवसर पर आज दुसरे दिन श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय व श्री अग्रसेन पब्लिक स्कुल में में श्री अग्रसेन जयंती समारोह प्रतियोगिताओं का अयोजन किया गया। महाराज श्री अग्रसेन जयंती समारोह प्रतियोगिता का महाकुंभ में दुसरे दिन श्री अग्रवाल नवयुवक मंच के द्वारा बेडमिंटन (युगल) का अयोजन श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में अयोजित किया गया इस प्रतियोगिता में 8 टीमों ने हिस्सा लिया इसके साथ ही अग्रवाल महिला मंडल के द्वारा श्री अग्रसेन पब्लिक स्कुल में दोपहर 3ः00 बजे सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का अयोजन किया जिसमें 36 प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया इसके साथ रस्सी कूद का अयोजन भी किया गया था जिसमें 20 प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया।

                  अग्रवाल सभा के मिडिया प्रभारी अनिल अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि दिनांक 24/09/2023 रविवार को अग्रवाल महिला मंडल के द्वारा बैडमिंटन टूर्नामेंट वर्ग में 14 से 20 वर्श बालिकाओं और महिलाओं के लिए श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में अयोजित है अग्रवाल नवयुवक मंच द्वारा कुर्सी दौड सुबह 10 बजे आयोजित है वर्ग अ कक्षा 4 तक के बालक एवं बालिका के लिए वर्ग ब कक्षा 5वीं से 8वीं तक के बालक एवं बालिका के लिए एवं बैडमिटन (युगल) बालको एवं पुरूशों के लिए दोपहर 3ः00 बजे आयोजित कि जायेगी। इस अवसर पर अग्रवाल महिला मंडल के पदाधिकारी गण व नवयुवक मंच के पदाधिकारी गण व प्रतिभागि उपस्थित भारी संख्या में उपस्थित रहे।




                            RELATED ARTICLES
                            - Advertisment -

                                    Most Popular