Monday, September 15, 2025

सूरजपुर: आयुष्मान भवः शिविर का किया आयोजन…

सूरजपुर: कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह के निर्देशानुसार खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. उत्तम सिंह व डॉक्टर दीपक जायसवाल जिला नोडल तथा श्री गणपत नायक डीपीएम के मार्गदर्शन में आज विकासखंड भैयाथान अंतर्गत समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में आयुष्मान भवः शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यतः आयुष्मान कार्ड का वितरण, आभा आईडी की जानकारी एवं स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया। इस दौरान ग्रामीण जन एवं मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान में भी आयुष्मान भव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त सेवाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की की गई।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु डॉ संजय सिंह, डॉ राकेश सिंह, डॉ सुरेंद्र सिंह, डॉ राजेंद्र सिंह, बीपीएम कंचन जायसवाल, एनसीडी नोडल तोपन सिंह दायमा, श्री केपी रवि बीईटीओ, अमित चौरसिया, पीताम्बर यादव, दिव्या रानी, समस्त संस्था प्रभारी, ग्रामीण चिकित्सा सहायक, नेत्र सहायक अधिकारी, एमएलटी, स्टॉफ नर्स, सीएचओ, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला, पुरुष एवं समस्त स्वास्थ्य कर्मचारी, मितानिन, महिला समूह, सामाजिक कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories