Wednesday, September 17, 2025

बीजापुर: मछली पालन से निकलेगा समृद्धि का रास्ता…

  • प्रोजेक्ट उन्नति अंतर्गत 36 मनरेगा श्रमिक मछली पालन विषय पर ले रहे प्रशिक्षण

बीजापुर: प्रोजेक्ट उन्नति के लिए महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष में 100 दिन पूर्ण किए 18 से 35 वर्षीय श्रमिको को मछली पालन विषय पर 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी बीजापुर में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 15 सितंबर से आयोजित इस प्रशिक्षण में सहायक परियोजना अधिकारी श्री मनीष सोनवानी ने पहुंचकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं अन्य विभागीय गरीबी उन्मूलन योजनाओं और कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा की।

इस प्रशिक्षण में जनपद पंचायत उसूर और भोपालपटनम से जाबकार्डधारी परिवार के श्रमिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। 24 सितंबर तक आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में शामिल हुए श्रमिकों को मछली पालन की बारीकियों से अवगत कराया जा रहा है इसी कड़ी में 22 सितम्बर को नैमेड स्थित हेचरी ले जाकर प्रायोगिक रूप मछली बीज तैयार करने की विधि का अवलोकन कराया गया। मछली पालन हेतु तालाब की साइज और मछली पालन की वैज्ञानिक विधि की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। सहायक परियोजना अधिकारी श्री नारायण बंजारे ने बताया कि प्रोजेक्ट उन्नति परियोजना का मुख्य उद्देश्य बढ़ती हुई अर्थ – व्यवस्था में अकुशल श्रमिकों को प्रशिक्षण देकर कौशल उन्नयन करना है ताकि आय का स्थायी साधन प्राप्त हो सकें।



                                    Hot this week

                                    KORBA : निगम की कर्मशाला व डब्ल्यू.टी.प्लांट में भगवान विश्वकर्मा की हुई पूजा अर्चना

                                    महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत, आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय सहित...

                                    रायपुर : शिक्षा ही सफलता की कुंजी, सेवा ही जीवन का आधार – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

                                    मुख्यमंत्री श्री साय रक्तदान अमृतोत्सव 2.0 कार्यक्रम में हुए...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories