Tuesday, September 16, 2025

CG: भूख-प्यास से मवेशियों की मौत… 10 मृत और 2 जिंदा को ट्रैक्टर में भरा, फिर महानदी की बाढ़ में बहा दिया; VIDEO वायरल

बलौदाबाजार: जिले के कसडोल विकासखंड में चारा-पानी नहीं मिलने के कारण बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत हो गई है। शव को ट्रैक्टर में भर रहे हैं। बताया जा रहा है कि शव को नदी में बहा दिया गया है। मामला ग्राम पंचायत मल्दा का है।

मिली जानकारी के मुताबिक दो बीमार और 10 मृत मवेशियों को नदी में बहाया गया है। बताया जा रहा है कि वीडियो रिकॉर्ड कर रहे युवक के साथ गौठान के जिम्मेदारों ने हाथापाई की। उसका मोबाइल भी तोड़ दिया है।

इन लोगों पर ट्रैक्टर में डाल शव बहाने का आरोप

ट्रैक्टर में लोड करते जिन लोगों को देखा जा रहा है, उसमें चंदराम साहू, जितेंद्र केवट, दिलहरण और दुकालू का नाम बताया जा रहा है। आरोप है कि इन लोगों ने जिंदा और मृत मवेशियों को ट्रैक्टर में डालकर बाढ़ में बहाया है।

जिंदा और मृत मवेशियों को ट्रैक्टर में डाल रहे।

जिंदा और मृत मवेशियों को ट्रैक्टर में डाल रहे।

गौठान में व्यवस्थाएं नहीं होने के कारण हालत बदतर

इस मामले में बजरंग दल, एबीवीपी सहित ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गांव में गौठान तो बना है, लेकिन कोई व्यवस्था नहीं है। मवेशियों को सचिवालय के पास गौठान समिति द्वारा रखा जाता है। यहां कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में शनिवार को लगभग मवेशियों की मौत हुई है।

जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई

कसडोल जनपद पंचायत सीईओ हिमांशु वर्मा ने बताया कि जानकारी संज्ञान में आने के बाद सरपंच से पूछा गया। आनाकानी करने के बाद जानकारी दी गई।सरपंच को वीडियो उपलब्ध भी करवा दिया गया है। एडीओ की टीम का गठन किया गया है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी l



                                    Hot this week

                                    रायपुर : 32.6 लीटर महुआ शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

                                    रायपुर: आबकारी विभाग रायगढ़ द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध...

                                    रायपुर : सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भर बने ग्राम परसदा के अजय पटेल

                                    प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से मिली राहत रायपुर:...

                                    रायपुर : ऑल इंडिया नेवल कैंप से लौटे कैडेट्स का छत्तीसगढ़ महाविद्यालय में हुआ स्वागत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर के एन.सी.सी. नेवल डिवीजन के...

                                    रायपुर : आलेख : अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की राह पर छत्तीसगढ़

                                    रायपुर (आलेख-नसीम अहमद खान, उप संचालक,जनसंपर्क): आज पूरी दुनिया...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories