Sunday, December 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: नदी में मिली युवक की लाश... बाढ़ में बहकर आने की...

CG: नदी में मिली युवक की लाश… बाढ़ में बहकर आने की आशंका, शव की नहीं हो पाई शिनाख्त; जांच में जुटी लोरमी पुलिस

मुंगेली: जिले की मनियारी नदी में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। स्थानीय लोगों ने स्टाप डैम में लाश देखी, जिसके बाद आनन-फानन में ग्रामीण और पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। देखते ही देखते घटना स्थल पर भीड़ एकत्रित हो गई। मामला लोरमी थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि लाश बाढ़ में बहकर यहां तक पहुंची है, जिसकी शिनाख्त अभी तक नहीं हुई है। शव नदी के किनारे झाड़ियों के बीच में फंसा था। चेहरा विभत्स हो गया है और पेट फुला हुआ है। जिससे एक दो दिन पुरानी लाश होने की आशंका जताई जा रही है।

शव की शिनाख्ती में जुटी पुलिस

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अलावा पुलिस लाश की शिनाख्त के लिए नदी किनारे बसे आसपास के गांवों में सूचना भेजकर पहचान करने की कोशिश कर रही है।

बाढ़ में बहने की आशंका

मुंगेली में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। मनियारी नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ते चला जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि युवक नहाते या नदी को पार करते वक्त पानी के तेज बहाव में बह गया होगा, जिससे इसकी मौत हो गई हो गई। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular