Tuesday, September 16, 2025

CG: कुएं में डूबकर व्यक्ति की मौत… रात के अंधेरे में पैर फिसलने से हुआ हादसा, 40 से 45 फीट गहरा है कुआं

सूरजपुर: जिले के ग्राम केशव नगर में एक व्यक्ति की मौत घर में बने कुएं में डूबकर हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। मामला बिश्रामपुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम केशव नगर में रहने वाला भुवनेश्वर देवांगन (35) बुधवार रात परिवार के साथ खाना खाने के बाद सो गया। रात में उसकी नींद खुली, तो वो गुड़ाखू करने के लिए घर के आंगन में निकला। मुंह धोने के लिए वो घर से 10 मीटर दूर बने कुएं पर पहुंचा। वहां अंधेरा होने के चलते उसे अंदाजा नहीं हुआ और पैर फिसलने से वो सीधे कुएं में जा गिरा।

ग्राम केशव नगर में एक व्यक्ति की मौत घर में बने कुएं में डूबकर हो गई।

ग्राम केशव नगर में एक व्यक्ति की मौत घर में बने कुएं में डूबकर हो गई।

चाहकर भी व्यक्ति को नहीं बचा सके लोग

व्यक्ति ने खुद को बचाने के लिए शोर मचाया, तो उसकी मां की नींद खुली। आवाज सुनकर वो दौड़ी-दौड़ी कुएं के पास पहुंची और बेटे को उसमें गिरा हुआ देखकर बाकी लोगों को बुलाया। कुएं की गहराई 40 से 45 फीट है, जिसकी वजह से लोग भुवनेश्वर को नहीं निकाल सके। तब जाकर रात करीब 1 बजे बिश्रामपुर थाने में घटना की सूचना दी गई।

NDRF की टीम मौके पर पहुंची और कुएं से व्यक्ति के शव को बाहर निकाला गया।

NDRF की टीम मौके पर पहुंची और कुएं से व्यक्ति के शव को बाहर निकाला गया।

गुरुवार सुबह NDRF की टीम ने शव को निकाला

रात में ही बिश्रामपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। कुआं काफी संकरा होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही थी, इसलिए सुबह होने का इंतजार किया गया। सुबह NDRF की टीम भी मौके पर पहुंची और कुएं से व्यक्ति के शव को बाहर निकाला गया। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : दो सिंचाई परियोजनाओ के लिए 8.64 करोड़ रूपए से अधिक की स्वीकृति

                                    285 हेक्टेयर क्षेत्र में बनेगी सिंचाई सुविधारायपुर: छत्तीसगढ़ शासन...

                                    रायपुर : पीएम सूर्यघर योजना से आत्मनिर्भर बनीं सोनकुंवर, बिजली बिल हुआ शून्य

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना जिले के उपभोक्ताओं...

                                    रायपुर : ऑल इंडिया नेवल कैंप से लौटे कैडेट्स का छत्तीसगढ़ महाविद्यालय में हुआ स्वागत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर के एन.सी.सी. नेवल डिवीजन के...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories