Wednesday, December 25, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 37 ट्रेनें फिर रद्द... अब राउरकेला स्टेशन यार्ड...

              छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 37 ट्रेनें फिर रद्द… अब राउरकेला स्टेशन यार्ड में होगा काम, 29 सितंबर से 15 अक्टूबर तक नहीं चलेंगी कई गाड़ियां

              बिलासपुर: रेलवे बोर्ड ने चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला स्टेशन यार्ड के आधुनिकीकरण और तीसरी-चौथी लाइन के काम के चलते 37 ट्रेनों को फिर रद्द कर दिया है। यह गाड़ियां 29 सितंबर से 15 अक्टूबर तक अलग-अलग तारीखों पर नहीं चलेंगी। पुरी से चलने वाली पुरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल ईब- झारसुगुड़ा- संबलपुर-वेरसा रेलवे स्टेशन से होकर परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

              अक्टूबर में नवरात्रि पर्व शुरू होने वाला है। शुक्रवार से पितृ पक्ष शुरू हो रहा है। पितृ पक्ष में श्राद्ध के नाम पर छत्तीसगढ़ के लोग बड़ी संख्या में तीर्थ यात्रा पर निकलते हैं। ठीक त्यौहार के सीजन में रेलवे ने ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। जिसके चलते लोगों को अपनी यात्रा कैंसिल करनी पड़ रही है।

              ट्रेनें रद्द कर त्योहारी सीजन में रेलवे ने बढ़ाई यात्रियों की मुसीबतें।

              ट्रेनें रद्द कर त्योहारी सीजन में रेलवे ने बढ़ाई यात्रियों की मुसीबतें।

              त्योहारी सीजन में रेलवे ने बढ़ाई मुसीबतें

              नवरात्रि पर्व के दौरान भी छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली गाड़ियों का रिजर्वेशन हो चुका है। ऐसे में रेलवे को उन्हें रिफंड करना पड़ेगा। वहीं, ट्रेन कैंसिल होने के बाद यात्रियों को नई ट्रेन के रिजर्वेशन की भी चिंता सताने लगी है।

              जानिए कौन सी ट्रेन कब रहेंगी रद्द

              • 29 सितंबर से 01 अक्टूबर 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस
              • 29 सितंबर से 03 अक्टूबर तक 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस
              • 29 सितंबर से 03 अक्टूबर व 08, 10 से 14 अक्टूबर 12388 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस
              • 30 सितंबर से 04 अक्टूबर, 08, 11 से 15 अक्टूबर 12387 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस
              • 29 सितंबर से 15 अक्टूबर 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस।
              • 29 सितंबर व 13 अक्टूबर 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस
              • 29 सितंबर व 06 और 13 अक्टूबर 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस
              • 30 सितंबर व 14 अक्टूबर 20822 सांतरागाछी-पुणे हमसफर एक्सप्रेस
              • 30 सितंबर व 14 अक्टूबर 22512 कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस
              • 1 व 15 अक्टूबर 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस
              • 2 व 16 अक्टूबर 20821 पुणे-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस
              • 2 व 16 अक्टूबर 13426 सूरत-मालदा एक्सप्रेस
              • 7 व 14 अक्टूबर 13425 मालदा-सूरत एक्सप्रेस
              • 3 व 17 अक्टूबर 22511 कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस
              • 8 व 11 अक्टूबर 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस
              • 9 व 13 अक्टूबर 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस
              • 7 व 14 अक्टूबर 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस
              • 10 व 17 अक्टूबर 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस
              • 1, 08 और 15 अक्टूबर 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस
              • 12 अक्टूबर 22894 हावड़ा-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस
              • 14 अक्टूबर 22893 साईनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस
              • 13 अक्टूबर 12812 हटिया-कुर्ला एक्सप्रेस
              • 15 अक्टूबर 12811 कुर्ला -हटिया एक्सप्रेस
              • 12 अक्टूबर 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस
              • 15 अक्टूबर 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस
              • 14 अक्टूबर 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस
              • 17 अक्टूबर 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
              • 14 अक्टूबर 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस
              • 15 अक्टूबर 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस
              • 13 अक्टूबर 17321 वास्को डिगामा-जसीडीह एक्सप्रेस
              • 16 अक्टूबर 17322 जसीडीह-वास्को डिगामा एक्सप्रेस
              • 2 अक्टूबर 12767 नांदेड़-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस
              • 4 अक्टूबर 12768 सांतरागाछी-नांदेड़ हमसफर एक्सप्रेस
              • 11 अक्टूबर 20828 सांतरागाछी-जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस
              • 12 अक्टूबर 20827 जबलपुर – सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस
              • 11 अक्टूबर 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस
              • 12 अक्टूबर 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस।



                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular