Thursday, December 26, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: गणेश विसर्जन में नाबालिग की हत्या... आरोपियों ने पेट और सीने...

              कोरबा: गणेश विसर्जन में नाबालिग की हत्या… आरोपियों ने पेट और सीने पर चाकू से किए वार, दूसरा नाबालिग गंभीर रूप से घायल

              कोरबा: जिले में गुरुवार शाम गणेश विसर्जन के दौरान एक नाबालिग की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। 17 साल के हरीश कुमार राव के पेट और सीने को आरोपी ने चाकू से गोद दिया। हत्या का लाइव वीडियो भी सामने आया है। मामला सिविल लाइन थानांतर्गत CSEB चौकी का है।

              जानकारी के मुताबिक, कोहड़िया नहर में गणेश विसर्जन के लिए जा रहे 2 गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में एक गुट के कुछ युवकों ने दूसरे गुट के 2 नाबालिगों हरीश कुमार राव (17) और भूपेंद्र (16) पर चाकू से वार कर दिया। इसमें दोनों नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गए और लहूलुहान होकर सड़क पर ही गिर पड़े।

              17 साल का हरीश कुमार राव जिसकी हत्या गणेश विसर्जन के लिए जाते वक्त कर दी गई।

              17 साल का हरीश कुमार राव जिसकी हत्या गणेश विसर्जन के लिए जाते वक्त कर दी गई।

              वारदात के बाद सभी आरोपी फरार

              घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। इधर वारदात को अंजाम देकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। वहां मौजूद लोग तुरंत दोनों नाबालिगों को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टर ने एक युवक हरीश को मृत घोषित कर दिया। वहीं भूपेंद्र का इलाज जारी है, उसकी हालत अभी गंभीर बताई जा रही है।

              गुस्साए लोगों ने घटनास्थल यानी कोहड़िया मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

              गुस्साए लोगों ने घटनास्थल यानी कोहड़िया मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

              गुस्साई भीड़ ने किया कोहड़िया मार्ग पर चक्काजाम

              घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृत युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। इधर जैसे ही लोगों को मामले की जानकारी हुई, जिला अस्पताल में भीड़ उमड़ पड़ी। गुस्साए लोगों ने घटनास्थल यानी कोहड़िया मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

              आरोपियों के नाम का खुलासा अब तक नहीं

              सिटी कोतवाली प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना पर उनकी टीम जिला अस्पताल पहुंची थी। मृतक और घायल दोनों नाबालिग बरपारा कोहड़िया के रहने वाले हैं। वहीं पता चला है कि आरोपी युवक भैसखटाल मोहल्ले के रहने वाले थे। आरोपियों के नाम का खुलासा फिलहाल पुलिस ने नहीं किया है।

              गणेश विसर्जन के लिए जाते वक्त दो गुटों में जमकर मारपीट। 2 नाबालिगों पर चाकू से वार।

              गणेश विसर्जन के लिए जाते वक्त दो गुटों में जमकर मारपीट। 2 नाबालिगों पर चाकू से वार।

              घटना का LIVE VIDEO आया सामने

              पुलिस ने कहा कि कुछ लोगों ने मारपीट का लाइव वीडियो बना लिया था, जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि मृत युवक के शरीर पर चाकू के 7 से 8 गहरे वार मिले हैं। पुलिस ने कहा कि घायल नाबालिग का बयान लिया जाएगा, जिससे आरोपियों के बारे में कुछ जानकारी मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि फिलहाल ये साफ नहीं हो सका है कि दोनों गुटों में मारपीट क्यों हुई, लेकिन जिस तरह से आरोपी चाकू लेकर पहुंचे थे, इससे पुरानी रंजिश की आशंका है।

              चक्काजाम की सूचना पर पहुंची पुलिस

              इधर कोहड़िया मार्ग पर चक्काजाम की सूचना मिलते ही CSEB चौकी और सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाना शुरू किया। बढ़ते अपराध से नाराज लोग पुलिस की बात सुनने को तैयार नहीं थे। उनकी मांग थी कि तुरंत सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। कई घंटों की मान-मनौव्वल और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन पर गुरुवार रात 1 बजे लोगों ने चक्काजाम खत्म किया, तब जाकर जाम में फंसी गाड़ियां धीरे-धीरे निकल सकीं।

              आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दी जा रही दबिश

              पुलिस ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। फिलहाल सभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है। बरपारा कोहड़िया के वार्ड पार्षद नरेंद्र देवांगन ने कहा कि इससे पहले भी उनके वार्ड में चोरी और मारपीट की घटना घट चुकी है, जिसकी शिकायत भी पुलिस से की गई थी, लेकिन फिर भी कोई नतीजा नहीं निकला।




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular