Friday, July 4, 2025

KORBA: जलती स्कूटी का LIVE VIDEO… कोरबा में बदमाशों ने एक्टिवा में लगाई आग, राहगीरों को देखकर भागे; सड़क पर गाड़ी जलकर राख

KORBA: कोरबा के खरमोरा इंडस्ट्रियल एरिया के पास सूनसान सड़क किनारे एक स्कूटी को आग के हवाले कर दिया गया। राहगीरों देखते ही असामाजिक तत्व मौके से भाग खड़े हुए। सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला है।

घटना लगभग 12 बजे की है। स्कूटी खरमोरा बस्ती में धू-धूकर जल रही थी। लोगों ने आनन-फानन में रेत और गड्ढे में भरे पानी से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन देखते ही देखते एक्टिवा जलकर खा हो गई।

कोरबा के खरमोरा बस्ती में स्कूटी जलकर राख हो गई।

कोरबा के खरमोरा बस्ती में स्कूटी जलकर राख हो गई।

बदमाशों ने स्कूटी में लगाई आग

इस घटना के बाद 112 को इसकी सूचना दी गई। आशंका जताई जा रही है कि स्कूटी चोरी की हो सकती है। इसलिए बदमाशों ने आग लगा दी। बताया जा रहा है कि वाहन के दोनों तरफ नंबर प्लेट नहीं थे, जिससे वाहन मालिक का पता किया जा सका।

कोरबा में बदमाशों ने स्कूटी में लगाई आग।

कोरबा में बदमाशों ने स्कूटी में लगाई आग।

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची। जहां लोगों से पूछताछ की। फिलहाल स्कूटी को कौन आग के हवाले किया है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस चोरी के एंगल से भी जांच कर रही है। आसपास लगे CCTV कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।


                              Hot this week

                              रायपुर : जिले में पर्याप्त उर्वरकों का भण्डारण- वितरण कार्य प्रगति पर

                              डीएपी के स्थान पर वैकल्पिक खाद की व्यवस्थानिगरानी हेतु...

                              रायपुर : सांप डसे तो झाड़-फूंक में समय न गवाएं, तुरंत अस्पताल पहुंचे

                              सर्पदंश से बचने स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरीरायपुर:...

                              रायपुर : पीएम सूर्यघर मुफ्त योजना से उपभोक्ताओं को मिल रहा है दोहरा लाभ

                              सौरभ मोतीवाला के घर का बिजली बिल हुआ शून्यरायपुर:...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img